एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने काम के सिलसिले में अबु धाबी में हैं. वे यहां Vidcon इवेंट में परफॉर्म कर रही हैं जिसके वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं. इन वीडियोज के अलावा नोरा ने अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिन्हें देख उनकी निगाहों पर फैंस की नजरें टिक गई हैं. नोरा ने अबु धाबी की खूबसूरत मस्जिद से अपनी ये तस्वीरें शेयर की हैं.
नोरा ने मस्जिद के आगे ये तस्वीरें ली हैं. नोरा की काजल में डूबी आंखें एक्ट्रेस की खूबसूरती का हाल बयां कर रही हैं. नोरा ने आंखों पर गहरा काजल और मस्कारा लगाया है. नोरा ने अपने आई मेकअप को फ्लॉन्ट करते हुए एक क्लोजअप फोटो भी शेयर की है. अपने अनुभव को नोरा ने 'खूबसूरत' बताया है.
Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी-प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की क्या होगी Theme? सामने आई डिटेल्स
सेलेब्स और फैंस ने की नोरा की तारीफ
नोरा का एक्सपीरियंस तो अच्छा रहा साथ में उनकी तस्वीरों ने फैंस का भी दिन बना दिया. कई सेलेब्स ने भी नोरा के आंखों की तारीफ की है. नरगिस फाखरी ने उन्हें गॉर्जियस कहकर कॉम्प्लीमेंट दिया है. फैंस भी एक्ट्रेस की इन तस्वीरों से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
दोस्तों के साथ Janhvi Kapoor की आउटिंग, Black Heels ने खींचा ध्यान
नोरा के गाने पर झूमे ऑडियंस
एक्ट्रेस ने इवेंट में अपने परफॉर्मेंस वीडियोज भी शेयर किए हैं. रेड ड्रेस में नोरा अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने इवेंट में साकी साकी, हाय गर्मी समेत अपने अन्य हिट गानों पर ऑडियंस को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. ऑडियंस उन्हें चियर करती और उनका वीडियो बनाती नजर आई.