scorecardresearch
 

'सरदार जी 3' पर बवाल के बीच मीका सिंह की डिमांड- माफी मांगें दिलजीत दोसांझ

मीका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिलजीत के लिए कहा था कि उन्होंने गलती की है. अगर वो माफी मांग लेते हैं तो सबसे बड़ी बात होगी. हाल ही में आजतक चैनल संग एक्स्क्लूसिव बातचीत के दौरान भी मीका ने अपनी बात रखी.

Advertisement
X
दिलजीत दोसांझ, मीका सिंह
दिलजीत दोसांझ, मीका सिंह

फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है, तभी से इसपर कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है. वो इसलिए क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं. FWICE ने भी फिल्म की रिलीज और कास्टिंग पर सवाल खड़े किए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, दिलजीत दोसांझ के हानिया संग काम करने पर भी नाराजगी जताई है. 

दिलजीत ने दिया था बयान
दिलजीत से जब इस कॉन्ट्रोवर्सी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि इस फिल्म की शूटिंग पहलगाम अटैक से पहले पूरी हो गई थी. बता दें कि फिल्म कब रिलीज हो रही है, इसपर मेकर्स की ओर से कोई अपडेट नहीं है. पर दिलजीत को काफी आलोना झेलनी पड़ रही है. 

मीका सिंह, बी प्राक, गुरु रंधावा, कुछ पंजाबी सिंगर्स हैं जो दिलजीत से खफा हैं. मीका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिलजीत के लिए कहा था कि उन्होंने गलती की है. अगर वो माफी मांग लेते हैं तो सबसे बड़ी बात होगी. हाल ही में आजतक चैनल संग एक्स्क्लूसिव बातचीत के दौरान भी मीका ने अपनी बात रखी.

मीका ने दिया बयान
मीका ने कहा- पहली बात तो मैं ये बोलूंगा सभी लोगो को जो दिलजीत के फैन हैं कि बहुत ही प्यारा लड़का है. कई बार हम सभी से गलती हो जाती है. पर अगर वो माफी मांग लें. और लोगों को बता दें कि फिल्म पहले से ही शूट हो चुकी थी तो सही रहेगा. आपने सीधा उसका ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया. इतना विवाद यहां हो गया है. पहली बात तो दिलजीत को सामने आने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

वहां पर उनकी पूरी टीम है. वो जवाब दे दे. लेकिन वो भी जवाब नहीं दे रहे हैं. रिप्लाई भी नहीं दे रहे हैं. न ही पोस्ट को डिलीट किया है. फिल्म को एडिट ही कर दें. लेकिन उनकी ओर से कुछ भी नहीं है. वो बोल रहे हैं कि ठीक है हम इंडिया में नहीं करेंगे, हम ओवरसीज करेंगे तो कही ना कही ये तरीका गलत है. 

हमें पाकिस्तानी ऑडियंस से या पाकिस्तानी एक्ट्रेस से प्रॉब्लम नहीं है. न पाकिस्तान से प्रॉब्लम है, अभी जो हमारा ये टाइम चल रहा है, ये जो दौर चल रहा है, ये हमारे रिलेशनशिप, हमारे जो रिश्ते हैं सही नहीं चल रहे. तो जब सही नहीं चल रहे हैं आप जब सही हो जाए रिश्ते तब आप मूवी रिलीज कर सकते थे. जहां इतना आपने इंतजार करा और ऊपर से आप न सॉरी बोल रहे हो न बता रहे हो की हो क्या रहा है. 

वाणी-फवाद की फिल्म 'अबीर गुलाल' पर मीका ने कही ये बात
मीका ने कहा कि अभी वाणी कपूर और फवाद की मूवी कोई रिलीज होने वाली थी, उसके लिए भी मैंने बोला था. ये तक कहा था कि उनका म्यूजिक भी रिमूव होना चाहिए. जो चीज गलत है वो गलत है. मैं दिलजीत के अगेंस्ट नहीं हूं. जब पहलगाम अटैक हुआ था तो हानिया ने अपने देश को सपोर्ट किया था. उसने अपने देश का स्टैंड लिया था. 

Advertisement

100% उसने अपने देश को प्रोमोट करा, आप भी करो न यार, आप भी एनडीए की साइड लो. देश पहले है. वो सामने आकर कुछ बोल ही नहीं रहे हैं. न पोस्ट डाल रहे हैं. या तो इनका ये पब्लिसिटी स्टंट है. आप माफी मांग लो. समय ऐसा है, धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा. मानता हूं कि नुकसान हो जाएगा, लेकिन आप अगर फिल्म के ट्रेलर से पहले बता देते तो शायद इतना बवाल होता ही नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement