scorecardresearch
 

'केसरी 2' ने पहले हफ्ते में किया 'स्काईफोर्स' से आधा कलेक्शन, सनी देओल की 'जाट' से भी कम है कमाई

सॉलिड वीकेंड के बाद 'केसरी 2' हफ्ते के कामकाजी दिनों में भी बिना भारी गिरावट कमाई करती रही और 7 दिन में इसकी कमाई ठीकठाक स्तर पर पहुंच गई है. मगर इस फिल्म की कमाई इतनी नहीं हुई है जिससे मेकर्स बहुत खुश होंगे.

Advertisement
X
'केसरी 2' ने पहले हफ्ते में किया 'स्काईफोर्स' से आधा कलेक्शन
'केसरी 2' ने पहले हफ्ते में किया 'स्काईफोर्स' से आधा कलेक्शन

अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. टीजर और ट्रेलर के बाद से ही चर्चा में रही ये फिल्म एक हफ्ते पहले जब थिएटर्स में रिलीज हुई तो इसकी शुरुआत तारीफों के अनुपात में कमजोर दिखी.

हालांकि, तारीफों का फायदा फिल्म के वीकेंड कलेक्शन को जरूर मिला. सॉलिड वीकेंड के बाद 'केसरी 2' हफ्ते के कामकाजी दिनों में भी बिना भारी गिरावट कमाई करती रही और 7 दिन में इसकी कमाई ठीकठाक स्तर पर पहुंच गई है. मगर इस फिल्म की कमाई इतनी नहीं हुई है जिससे मेकर्स बहुत खुश होंगे. 

'केसरी 2' का फर्स्ट वीक कलेक्शन
बुधवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इसका टोटल नेट कलेक्शन ऑलमोस्ट 43 करोड़ रुपये हो गया था. सैकनिल्क के अनुसार, गुरुवार को 'केसरी 2' ने करीब 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो लगभग बुधवार के ही बराबर है. 

अब 7 दिन में अक्षय की फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 46 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. अब यहां से फिल्म को सेकंड वीकेंड में एक बड़े जंप की जरूरत है ताकि 1 मई को रिलीज हो रही, अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' के आने से पहले इसका कलेक्शन एक दमदार लेवल पर पहुंच सके. 

Advertisement

कैसा है 'केसरी 2' का फर्स्ट वीक कलेक्शन 
इसी साल अक्षय की पिछली रिलीज 'स्काईफोर्स' ने एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 100 करोड़ (99.70 करोड़) का कलेक्शन किया था. विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर 'छावा' (225 करोड़) के बाद ये इस साल बॉलीवुड का दूसरा बेस्ट फर्स्ट वीक कलेक्शन है. हालांकि, 'स्काईफोर्स' भी बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं मानी जाती क्योंकि इसका प्रोडक्शन बजट काफी ज्यादा था.

इसकी तुलना में अक्षय की लेटेस्ट फिल्म 'केसरी 2' का फर्स्ट वीक कलेक्शन आधे से भी कम है. आंकड़ों की बात करें तो 'केसरी 2' का फर्स्ट वीक कलेक्शन सनी देओल की हिट 'जाट' से भी काफी पीछे है जिसने एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 62 करोड़ रुपये कमाए थे. सलमान खान की फ्लॉप फिल्म 'सिकंदर' ने अपने पहले हफ्ते में 88.50 करोड़ रुपये कमाए थे, जो 'केसरी 2' के मुकाबले लगभग दोगुना कलेक्शन है. 

'केसरी 2' को सेकंड वीकेंड में बड़े जंप के साथ, दूसरे हफ्ते में सॉलिड कमाई करने की जरूरत है. अभी के ट्रेंड के हिसाब से दो हफ्ते में अक्षय की फिल्म 70 करोड़ रुपये के करीब पहुंचेगी. 'केसरी 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भले उम्मीद से पीछे चल रहा हो, मगर इसके लिए मिल रही तारीफें जरूर अक्षय के लिए एक पॉजिटिव चीज हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement