scorecardresearch
 

पूरी हुई Kapil Sharma की मुराद, Deepika Padukone संग 'मेगा ब्लॉकबस्टर' में आएंगे नजर

कपिल शर्मा के नए प्रोजेक्ट 'मेगा ब्लॉकबस्टर' में दीपिका पादुकोण की एंट्री हो गई है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपना पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में दीपिका पादुकोण पिंक कलर सूट पहने नजर आ रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सरप्राइज!' इसी के साथ कपिल की मुराद पूरी हो गई है. अब वह अपनी 'दीपू' के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, दीपिका पादुकोण
कपिल शर्मा, दीपिका पादुकोण

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स का ऐलान इन दिनों कपिल शर्मा कर रहे हैं. गुरूवार शाम कॉमेडियन ने अपना एक फोटो शेयर किया था. यह फोटो उनके आने वाले प्रोजेक्ट 'मेगा ब्लॉकबस्टर' (Mega Blockbuster) का था. अलग लुक के चलते पोस्टर को काफी पसंद किया गया. और अब इस प्रोजेक्ट से कपिल की फेवरेट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी जुड़ गया है.

दीपिका संग काम कर रहे कपिल?

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम (Deepika Padukone Instagram) पर अपना पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में दीपिका पादुकोण पिंक कलर सूट पहने नजर आ रही हैं. इस सूट पर येलो और व्हाइट कलर का फ्लोरल पिंट है. लो पोनीटेल बनाए और कानों में बड़े झुमके पहने, दीपिका बड़ी-सी स्माइल करती नजर आ रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सरप्राइज!'

इससे पहले कपिल शर्मा ने अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'ये वाली मेरे फैंस के लिए. उम्मीद है आपको पसंद आए.' फोटो में कपिल शर्मा देसी लुक में नजर आ रहे थे. इसमें ऑरेंज टी-शर्ट और ब्लू हाफ स्लीव जैकेट पहने कपिल स्माइल करते दिखे थे. उनका हेयरस्टाइल देखने लायक था. साथ ही कपिल ने बताया था कि इस प्रोजेक्ट का ट्रेलर 4 सितम्बर को आ रहा है.

Advertisement
दीपिका पादुकोण

ये स्टार्स भी होंगे साथ

इस प्रोजेक्ट में कपिल शर्मा और दीपिका पादुकोण के अलावा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana), तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan), क्रिकेटर रोहित शर्मा और साउथ एक्टर कार्थी भी होंगे. सभी ने अपने लुक पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस प्रोजेक्ट को लेकर कपिल शर्मा और दीपिका पादुकोण के फैंस उत्साहित हो गए हैं. ये प्रोजेक्ट असल में है क्या, इसके बारे में तो 4 सितम्बर को ही पता चलेगा.

कपिल शर्मा के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार

बात कपिल शर्मा के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात की जाए, तो वह डायरेक्टर नंदिता दास की फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ शहाना गोस्वामी काम कर रही हैं. इस फिल्म में कपिल एक फूड डिलीवरी राइडर का रोल निभाने दिखेंगे. फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में होने वाला है. 

इसके अलावा कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show Season 4) के सीजन 4 के साथ टीवी पर भी वापसी कर रहे हैं. इस बार 'द कपिल शर्मा शो' की स्टारकास्ट में बड़ा बदलाव किया गया है. शो में कई नए एक्टर्स जैसे गौरव दुबे और सृष्टि रोड़े नजर आने वाले हैं. भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक इस सीजन में नहीं होंगे. शो का प्रीमियर 10 सितम्बर को टेलीविजन पर होने वाला है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement