scorecardresearch
 

क्या प्लान्ड है आदित्य-अनन्या की रिलेशनशिप? लीक हुई फोटोज से उठे सवाल

आदित्य के साथ अनन्या की स्पेन से कोजी फोटोज को देख किसी को भी ये मानने में वक्त नहीं लगा कि दोनों डेट कर रहे हैं. कपल को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना, फोटोज पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इन्हें बेहद पसंद कर रहा है, तो कोई कपल को ट्रोल कर रहा है, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है.

Advertisement
X
आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे
आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे

बॉलीवुड के नई जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का इन दिनों जबरदस्त क्रेज है. कपल की फोटोज और वीडियोज लगातार लीक हो रही है. सोशल मीडिया पर इन फोटोज को जमकर शेयर किया जा रहा है. फैंस के बीच इनका बज भी काफी देखने को मिल रहा है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो, आदित्य और अनन्या का ये रिश्ता प्री-प्लान्ड है.

कहां से शुरू हुआ अफेयर

ये सारा मामला शुरू हुआ कॉफी विद करण के एक एपिसोड से. करण जौहर के एक सवाल पर एक्ट्रेस ने खुद का रिलेशनशिप स्टेटर तो सिंगल बताया था, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि उन्हें आदित्य रॉय कपूर बेहद हॉट लगते हैं. इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगी थीं. आदित्य और अनन्या ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए साथ में रैम्प वॉक भी किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने दोनों की साथ में फोटोज भी पोस्ट की थी. जहां फैंस को उनकी ये तस्वीरें बेहद पसंद आई थी. वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें दोनों के बीच के 13 साल के ऐज गैप को लेकर ट्रोल कर दिया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

 

हाल ही में अनन्या और आदित्य की कुछ फोटोज और वीडियोज वायरल हुई तो इस अफवाह को तूल मिली. साथ ही ये रिलेशनशिप भी कन्फर्म हो गया. आदित्य के साथ अनन्या की स्पेन से कोजी फोटोज को देख किसी को भी ये मानने में वक्त नहीं लगा कि दोनों डेट कर रहे हैं. कपल को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है. 

Advertisement

पावर कपल बनने की राह पर अनन्या-आदित्य

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट को मानें तो, ये रिलेशनशिप की प्लानिंग पहले से ही हो गई थी. क्योंकि आदित्य ने धर्मा कॉर्नर स्टोन एजेंसी को ज्वाइन किया है. करण जौहर की ये टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी अनन्या के भी डील्स हैंडल करती है. पोर्टल के सोर्स के मुताबिक, आदित्य और अनन्या के बीच की लाइकिंग और फैंस के बीच बनते बज को देखते हुए, कंपनी ने ये फैसला लिया कि दोनों को पावर कपल की तरह प्रमोट किया जाए. हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया गया कि दोनों रिश्ता बिल्कुल फेक है. 

पोर्टल के मुताबिक, अनन्या और आदित्य रणवीर-दीपिका की तरह अगले पावर कपल के साबित हो सकते हैं. टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी ने आदित्य-अनन्या को साथ लेकर कई एंडॉर्समेंट और प्रोजेक्ट्स भी प्लान कर लिए हैं. ताकि उनकी मार्केट वैल्यू को बढ़ाया जा सके. ये उनके प्रोफेशनल करियर के लिए भी बेहतरीन साबित हो सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement