दुनियाभर में आज के दिन को थैंक्सगिविंग डे के तौर पर मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग एक-दूसरे को उनका साथ देने के लिए थैंक्स कहते हैं. गिफ्ट्स और सरप्राइज की मदद से वे अपना प्यार जताते हैं. मगर लगता है पॉपुलर टीवी होस्ट जिम्मी किम्मेल के लिए ये थैंक्सगिविंग सरप्राइज भारी पड़ गया. वे अपनी बेटी के लिए एक फेमस डिश प्रिपेयर कर रहे थे. मगर इसी दौरान उन्होंने अपने बाल और आईब्रो जला ली. होस्ट ने अपनी फोटोज भी शेयर की है जिसमें उनके बाल जले हुए नजर आ रहे हैं.
खाना बनाते वक्त अपना बाल जला बैठा ये होस्ट
जिम्मी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे कैप लगाए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. मगर उन्हें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे बाल-बाल बचे हैं. उनके आगे के बाल काफी जले नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके हाथ के बाल भी जले हुए लग रहे हैं. जिम्मी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- सभी को थैंक्सगिविंग की बधाई. ओवन का इस्तेमाल करते समय अपने बाल और आईब्रो को जलने से बचाएं.
कई सारे स्टार्स उनकी इस फोटो पर रिएक्ट कर रहे हैं. उनकी बेटी katiekimmel ने भी पिता की पोस्ट पर कमेंट किया है. वे शॉक नजर आ रही हैं और पूछ रही हैं- फिर से? जिम्मी की बेटी की पोस्ट से तो ऐसा प्रतीत हो रहा है पहले भी जिम्मी ऐसा कुछ कर चुके हैं. फैंस उनकी सलामती के लिए भगवान से प्रे कर रहे हैं और उनके प्रति चिंता व्यक्त कर रहे हैं.
Anushka Sharma ने शेयर कीं सन-किस्ड फोटोज, विराट कोहली का आया दिल
टीवी की दुनिया का हैं मशहूर नाम
एक नई पोस्ट में जिम्मी ने उस डिश की भी फोटो शेयर की है जिसे प्रिपेयर करते वक्त उनके साथ ये दुर्घटना हुई और वे बाल-बाल बचे. डिश की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने इसे नया नाम दे दिया और मजाकिया अंदाज में लिखा- बर्न्ट हेयर स्मोक्ड टर्की, #happythanksgiving. जिम्मी किम्मेल की बात करें तो ये 54 वर्षीय होस्ट को उनके शो Jimmy Kimmel Live के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें द एंडी मिलोनाकिस शो और एक अन्य स्पोर्ट शो के लिए भी जाना जाता है.