scorecardresearch
 

इस कंटेस्टेंट से इंप्रेस हुए रोहित शेट्टी, बोले- खतरों के खिलाड़ी का फाइनलिस्ट दिखता है इनमें

टीवी की बहू दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने पहले ही टास्क में कमाल कर दिया. सौरभ राज जैन, दिव्यांका त्रिपाठी और निक्की तंबोली को एक टास्क दिया गया. इस टास्क में निक्की कमजोर दिखीं. तो सौरभ ने इसे पूरा किया और दिव्यांका तो छा गईं.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिव्यांका ने दी शानदार परफॉर्मेंस
  • रोहित शेट्टी हुए इम्प्रेस
  • पहले ही टास्क में छा गईं दिव्यांका

टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 का 17 जुलाई को प्रीमियर हुआ. रोहित शेट्टी के इस शो में सभी कंटेस्टेंट ने अपने पहले टास्क परफॉर्म किए. कुछ अपने टास्क में शानदार रहे तो कुछ की परफॉर्मेंस कमजोर दिखीं. हालांकि, इस सब में एक कंटेस्टेंट ऐसी रहीं, जिसने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इम्प्रेस किया. रोहित शेट्टी भी उनसे बेहद इम्प्रेस दिखे. इस कंटेस्टेंट का नाम है दिव्यांका त्रिपाठी. 

रोहित शेट्टी हुए इम्प्रेस

टीवी की बहू रानी दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने पहले ही टास्क में कमाल कर दिया. सौरभ राज जैन, दिव्यांका त्रिपाठी और निक्की तंबोली को एक टास्क दिया गया. इस टास्क में निक्की कमजोर दिखीं. तो सौरभ ने अच्छा परफॉर्म किया और दिव्यांका तो छा गईं. दिव्यांका को टास्क में मगरमच्छ को पकड़कर एक पिंजरे से दूसरे में डालना था. दिव्यांका ने ये काम बखूबी किया. वो हायना के पिंजरे में भी बहुत हिम्मत से गईं और टास्क पूरा किया. इस दौरान दिव्यांका को हल्की सी चोट भी लग गई थी.

रोहित शेट्टी दिव्यांका से इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने दिव्यांका की तारीफ करते हुए बाकी कंटेस्टेंट्स से कहा कि इससे बचकर रहना ये फाइनल तक पहुंच सकती है. दिव्यांका के अंदर मुझे फाइनलिस्ट दिखता है. वहीं शो के कंटेस्टेंट्स ने उन्हें मगर रानी नाम दिया है

Advertisement

इन कंटेस्टेंट की कमजोर रही परफॉर्मेंस
सिंगर राहुल वैद्य अपना पहला टास्क पूरा नहीं कर पाए थे. हालांकि, उन्होंने दूसरे टास्क में अपना 100 प्रतिशत दिया और एलिमिनेशन राउंड से बच गए. वहीं निक्की तंबोली पहले टास्क में काफी कमजोर दिखीं. दूसरे टास्क में भी वो काफी डर गई थीं और टास्क के बीच में ही रोने लगीं. 

दिव्यांका की बात करें तो वो टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वो बनू मैं तेरी दुल्हन, ये है मोहब्बतें जैसे हिट शोज दे चुकी हैं. उनकी एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है.

 

Advertisement
Advertisement