scorecardresearch
 

Alia Bhatt Wedding lehenga choli detail: लाल जोड़े में रणबीर की दुल्हन नहीं बनेंगी आलिया, खास होगा वेडिंग दुपट्टा!

Alia Bhatt Ranbir Kapoor wedding: आलिया और रणबीर की शादी की चर्चा के बीच एक्ट्रेस के वेडिंग आउटफिट की डिटेल भी सामने आ गई है. आलिया भट्ट भी अपनी फ्रेंड्स दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ की तरह सब्यासाची के लहंगे में रणबीर कपूर की दुल्हन बनेंगी.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द रणबीर की दुल्हन बनेंगी आलिया
  • खास होगा आलिया का वेडिंग लहंगा

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding lehenga: बी टाउन में इन दिनों सिर्फ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चा है. फैंस के दिलों में बसने वाला ये एडोरेबल कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है. कपूर खानदान और भट्ट परिवार में शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. हर कोई रणबीर और आलिया की शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड है. फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि उनकी फेवरेट आलिया अपने वेडिंग डे पर क्या स्पेशल आउटफिट पहनेंगी.  

किस डिजाइनर का लहंगा पहनेंगी आलिया?

आलिया की शादी की चर्चा के बीच उनके वेडिंग आउटफिट की डिटेल भी सामने आ गई है. आलिया भट्ट भी अपनी फ्रेंड्स दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ की तरह सब्यासाची के लहंगे में रणबीर कपूर की दुल्हनिया बनेंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया रणबीर संग सात फेरे तो सब्यासाची के लहंगे में लेंगी, लेकिन शादी के बाकी फंक्शन्स में वो मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेसेस पहनेंगी. 

शादी की तैयारियां छोड़ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं Alia Bhatt, रणबीर कपूर भी घर से दूर 

कैसा होगा आलिया का वेडिंग लहंगा?

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया अपनी शादी के दिन सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ पिंक कलर का लहंगा पहनेंगी. सबसे खास बात ये है कि आलिया के लहंगा तो सब्यासाची डिजाइन करेंगे, लेकिन लहंगे के साथ आलिया फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का दुपट्टा कैरी करेंगी, जिसे मनीष ने आलिया के लिए खास तौर पर कस्टमाइज्ड किया है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आलिया और रणबीर की वेडिंग की थीम पेस्टल रखी गई है. 

Advertisement

Katrina Kaif ने दिखाई अपनी कुकिंग स्किल्स, हबी Vicky Kaushal के लिये बनाया नाश्ता 

शादी से पहले कहां बिजी हैं आलिया और रणबीर?

आलिया और रणबीर अपनी शादी से पहले अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर रहे हैं. आल‍िया भट्ट, पनवेल में अपनी अपकम‍िंग फिल्म 'रॉकी और 'रानी की प्रेम कहानी' की शूट‍िंग कर रही हैं. वहीं, दूसरी ओर रणबीर मुंबई की Aarey Colony में श्रद्धा कपूर संग अपनी फ‍िल्म की शूट‍िंग कर रहे हैं. 

खबरों की मानें तो आलिया 14 अप्रैल को रणबीर संग सात फेरे लेंगी. लेकिन अभी शादी की तारीख में बदलाव की बात सामने आ रही है. ऐसे में कपल की वेडिंग डेट पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. लेकिन इतना तय है कि रणबीर और आलिया जल्द ही दो से एक होने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement