scorecardresearch
 

'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' से है आलिया भट्ट का खास कनेक्शन, एक्ट्रेस के बिना नहीं बनती यह फिल्म

सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दस्सान की मीनाक्षी सुंदरेश्वर से आलिया भट्ट का एक खास कनेक्शन है. इस कनेक्शन को जानकर आप हैरान हो जाएंगे. यह कहना गलत नहीं होगा अगर आलिया नहीं होतीं, तो शायद यह फिल्म फ्लोर पर भी नहीं पहुंच पाती.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सान्या मल्होत्रा-अभ‍िमन्यु दस्सान की फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर
  • आल‍िया भट्ट का है खास कनेक्शन

थिएटर बंद होने की वजह से पिछले कुछ समय में कई फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं. इन फिल्मों में कई बड़े स्टार्स ने अपना डिजिटल डेब्यू भी किया है. हाल ही में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दस्सान स्टारर फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इस फिल्म में सान्या और अभिमन्यू साउथ इंडियन कपल की भूमिका में नजर आ रहे हैं. 

इस फिल्म से है आलिया का अहम कनेक्शन 

क्या आपको पता है नेटफ्लिक्स की इस रोमांटिक ड्रामा में आलिया भट्ट का अहम रोल है. जी हैं, यह जानकर आप भी हैरान होंगे कि आलिया के बिना शायद ही यह फिल्म फ्लोर पर आ पातीं.

Ex बॉयफ्रेंड का जिक्र करते हुए रो पड़ीं Devoleena Bhattacharjee, याद आए बुरे दिन

 हम यहां फिल्म में आलिया के गेस्ट किरदार की बात नहीं कर रहे हैं. फिल्म में उनकी कोई मौजूदगी नहीं है, इसके बावजूद वे इस फिल्म के लिए अहम है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

विवेक सोनी और आलिया साथ कर चुके हैं काम 

दरअसल आलिया ही एक बड़ा कारण है कि इस फिल्म को करण जौहर का बैनर मिला है. मीनाक्षी के जायरेक्टर विवेक सोनी और आलिया ने पिछले प्रोजेक्ट शानदार और उड़ता पंजाब में साथ काम किया है. शानदार के दौरान आलिया और विवेक की बातचीत हुई थी. इस फिल्म में विवेक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे. वहीं उड़ता पंजाब में भी इन दोनों ने साथ काम किया है. यहीं से आलिया और विवेक की दोस्ती बढ़ी थी. 

Advertisement

फिल्मों में एंट्री को तैयार क्रिकेटर Deepak Chahar की बहन, जानें हैं कौन?

आलिया के पास स्क्रिप्ट लेकर गए थे विवेक 

जब विवेक मीनाक्षी की स्क्रिप्ट के साथ तैयार थे, तो उन्होंने इसके लिए आलिया को अप्रोच किया था. आलिया विवेक की वर्किंग स्टाइल से वाकिफ थीं. तो उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और उन्हें इसकी कहानी भी पसंद आई.

ऐसे मिलाया आलिया ने करण और विवेक को 

स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद आलिया ने डिसाइड किया कि वे करण जौहर से इसपर चर्चा करेंगी. इस तरह मीनाक्षी सुंदरेश्वर को करण का साथ मिला. फिल्म 5 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. मैरिड कपल पर आधारित इस फिल्म में शादी के फौरन बाद के लॉन्ग डिस्टेंस कपल लाइफ को खूबसूरती से दिखाने की कोशिश की गई है, आज की जनरेशन इस स्टोरी से खुद को कनेक्ट कर सकती है. 

Advertisement
Advertisement