scorecardresearch
 

Shershaah के लिए Kiara Advani नहीं, ये एक्ट्रेस थी 'डिंपल चीमा' के रोल में मेकर्स की पहली पसंद

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'शेरशाह' साल 2021 की सुपरहिट फिल्म में शुमार हुई. फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिला. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को सराहा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में डिंपल चीमा का रोल अदा करने के लिए कियारा आडवाणी को नहीं बल्कि आलिया भट्ट को अप्रोच किया गया था.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कियारा की जगह लेने वाली थीं आलिया
  • मेकर्स को नहीं कर पाईं आलिया डेट्स कन्फर्म

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'शेरशाह' साल 2021 की सुपरहिट फिल्म में शुमार हुई. फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिला. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को सराहा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में डिंपल चीमा का रोल अदा करने के लिए कियारा आडवाणी को नहीं बल्कि आलिया भट्ट को अप्रोच किया गया था. मेकर्स ने पहले आलिया को यह रोल ऑफर किया था. 

सामने आई रिपोर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट ने यह फिल्म करने से इनकार कर दिया था. दरअसल, एक्ट्रेस के पास डेट्स की समस्या थी. उनका शिड्यूल पहले से ही काफी पैक्ड था. फिल्म करने को लेकर वह मेकर्स को कोई कन्फर्मेशन नहीं दे पा रही थीं. फिल्म के रिलीज होने के बाद आलिया भट्ट ने फिल्म और उसमें निभाए किरदारों की सराहना करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखी थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

आलिया भट्ट ने लिखा था, "जरूर जरूर जरूर देखें यह फिल्म. इस फिल्म ने मुझे रुलाया, हंसाया और सबकुछ किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा, तुम फिल्म में सबसे स्पेशल नजर आए. बहुत-बहुत शानदार. और कियारा आडवाणी, तुम फिल्म में बेहद खूबसूरत नजर आईं और एकदम सही तरीके से शाइन हुईं. पूरी टीम और कास्ट को बधाई, बेहद शानदार फिल्म."

Advertisement

नए साल का जश्न साथ मनाएंगे 'लव बर्ड्स' Sidharth Malhotra-Kiara Advani, वेकेशन के लिए हुए रवाना

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो यह जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आएंगी. इस साल फरवरी में यह फिल्म रिलीज होनी तय हुई है. इसके अलावा आलिया एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में भी एक अहम भूमिका अदा करती नजर आएंगी. इनके साथ जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. रणबीर कपूर संग 'ब्रह्मास्त्र' का भी आलिया हिस्सा हैं. 

 

Advertisement
Advertisement