scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शिमरी साड़ी में करीना कपूर का गॉर्जियस अंदाज, बहन को करिश्मा ने बताया डायमंड, सोहा ने भाभी पर लुटाया प्यार

kareena kapoor
  • 1/8

कपूर खानदान की लाडली बेटी और बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार फैंस को क्रेजी कर देता है. 

 

 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

kareena kapoor
  • 2/8

करीना कपूर ने अब सीक्वेंस की साड़ी में अपनी कुछ सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस उनपर दिल हार रहे हैं. शिमरी साड़ी में करीना किसी डीवा से कम नहीं लग रहीं. 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

kareena kapoor
  • 3/8

करीना की सीक्वेंस साड़ी मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है. साड़ी संग एक्ट्रेस ने मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज टीमअप किया, जो उनके लुक में चार्म ऐड कर रहा है. 

 

 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

Advertisement
kareena kapoor
  • 4/8

शिमरी साड़ी संग एक्ट्रेस ने मिनिमल एक्सेसरीज ही कैरी कीं. उन्होंने साड़ी संग सिल्वर स्टेटमेंट ईयररिंग्स और हाथों में कड़े स्टाइल ब्रेसलेट पहना. करीना ने अपने साड़ी लुक को काफी ग्रेस के साथ कैरी किया. 

 

 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

kareena kapoor
  • 5/8

मेकअप को करीना ने काफी सटल ही रखा. आईलाइनर और काजल लगाकर आंखों को स्मोकी टच दिया. न्यूड ब्राउन लिपस्टिक, ब्लशर और ग्लोइंग बेस में वो स्टनिंग लगीं. करीना के लुक से नजरें हटाना भी मुश्किल है. 

 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

kareena kapoor
  • 6/8

करीना ने सीक्वेंस साड़ी में कई किलर पोज दिए हैं. उनकी अदाओं और बिंदास एटीट्यूड पर फैंस फिदा हो रहे हैं. एक्ट्रेस का फैशन सेंस, स्टाइल स्टेटमेंट ऑन पॉइंट है.
 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

kareena kapoor
  • 7/8

करीना की तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. करीना को कोई स्टनिंग बता रहा है तो कोई उन्हें डीवा कह रहा है. कई फैंस हार्ट इमोजी के साथ एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं. 

 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

kareena kapoor
  • 8/8

करीना के गॉर्जियस लुक पर उनकी बड़ी बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी फिदा हो गई हैं. करिश्मा ने बहन करीना की तारीफ में लिखा- मेरी डायमंड. वहीं, करीना की ननद सोहा अली खान ने उन्हें फैबुलस भाभी बताया है. आपको कैसा लगा करीना का ये स्टननिंग अवतार?

 

( Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

Advertisement
Advertisement