scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मौनी रॉय के देसी लुक पर दिल हारे फैन्स, एक्ट्रेस ने लिया पशुपतिनाथ का आशीर्वाद, Photos

मौनी रॉय (Photo: Instagram @imouniroy)
  • 1/8

एक्ट्रेस मौनी रॉय फैन्स की फेवरेट हैं. अक्सर ही पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स मौनी सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. इस बार मौनी अपनी टीम के साथ नेपाल गई हैं. वहां एक्ट्रेस ने पशुपतिनाथ बाबा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. 

मौनी रॉय (Photo: Instagram @imouniroy)
  • 2/8

हर कोई जानता है कि मौनी, महादेव की भक्त हैं. मेडिटेशन से वो खुद को उनसे जोड़े रखती हैं. मौनी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसके कैप्शन में लिखा है- पशुपतिनाथ, न सम्मान का मोह, न अपमान का भय. 

मौनी रॉय (Photo: Instagram @imouniroy)
  • 3/8

मैं यहां आकर खुद को सौभाग्यशाली मान रही हूं. ग्रेटफुल हूं, ब्लेस्ड महसूस कर रही हूं और थैंक्फुल भी हूं. मौनी ने फैन्स को बताया कि ये उनका चौथा ज्योतिर्लिंग है.

Advertisement
मौनी रॉय (Photo: Instagram @imouniroy)
  • 4/8

बता दें कि पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल की राजधानी, काठमांडू में है. ये भगवान शिव को समर्पित है. मंदिर, बागमती नदी के किनारे स्थित है. 

मौनी रॉय (Photo: Instagram @imouniroy)
  • 5/8

यह मंदिर नेपाल के राष्ट्रीय देवताओं में से एक है. यहां पर पशुपतिनाथ (पशुओं के स्वामी) के रूप में शिव की पूजा की जाती है.

मौनी रॉय (Photo: Instagram @imouniroy)
  • 6/8

फोटोज में देखा जा सकता है कि मौनी ने ऑलिव ग्रीन सूट पहना हुआ है. इसपर पिंक लोटस फ्लावर बने हुए हैं. अपनी टीम की एक सदस्य के साथ मौनी ने फोटोज क्लिक कराई हुई हैं.

मौनी रॉय (Photo: Instagram @imouniroy)
  • 7/8

हालांकि, मौनी के साथ उनके पति सूरज नांबियार नजर नहीं आ रहे हैं. वो अकेले ही भगवान के दर्शन के लिए गई हैं. हालांकि, मौनी, हाल ही में बेंगलुरु ओणम सेलिब्रेट करने के लिए गई थीं. 

मौनी रॉय (Photo: Instagram @imouniroy)
  • 8/8

फैन्स पूछ रहे हैं कि आखिर सूरज कहां हैं. आप जहां भी जाती हैं, अकेले ही जाती हैं. बहुत कम सूरज के साथ वेकेशन पर जाती हैं.

Advertisement
Advertisement