scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

58 की उम्र में पापा बनने वाले हैं अरबाज, शूरा के बेबी शावर में पहुंचा खान खानदान

शूरा के बेबी शावर में दिखा खानदान
  • 1/10

खान परिवार में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. अरबाज खान की पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. इस बीच फैमिली ने शूरा के लिए बेबी शावर रखा. जिसमें खान परिवार के सदस्यों के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की. जिसमें सुपरस्टार सलमान खान भी पहुंचे. (Photo: Yogen Shah)
 

अतुल अग्निहोत्री
  • 2/10

सलमान खान, अरबाज खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने फंक्शन से जुड़ा एक वीडियो भी अपने अकाउंट से शेयर किया है. जहां काफी खूबसूरत डेकोरेशन किया गया है.
 

सलमान का दिखा स्वैग
  • 3/10

सुपरस्टार सलमान खान भी भाई अरबाज खान की खुशी में शामिल होने पहुंचे. हमेशा की तरह उनका स्वैग वाला अवतार  देखने को मिला. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और पैंट के साथ ब्लैक सनग्लासेस पहना हुआ था. (Photo: Yogen Shah)

Advertisement
दोनों भाई की जोड़ी
  • 4/10

वहीं अरबाज खान के बेटे अरहान भी उनकी खुशी में शामिल हुए. सभी की नजर इस दौरान उनकी व्हाइट टी-शर्ट पर टिक गई. (Photo: Yogen Shah)

निर्वान भी दिखे
  • 5/10

वहीं अरबाज के छोटे भाई सोहेल खान के बेटे निर्वान भी इस बेबी शावर सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. इस दौरान उनका कूल लुक देखने को मिला. उनकी येलो टी-शर्ट पर रिबेल लिखा था. (Photo: Yogen Shah)

सलमा खान भी दिखीं
  • 6/10

इस फैमिली फंक्शन में सलमान खान की मां सलमा खान हाथ पकड़कर बेटे सोहेल खान नजर आए.  इस खुशी के दिन हर किसी के चेहरे पर रौनक साफ-साफ नजर आ रही है. (Photo: Yogen Shah)
 

हेलेन भी दिखीं
  • 7/10

वहीं सलमान खान की सौतेली मां हेलेन भी इस इवेंट में नजर आईं. इस मौके पर वो क्रीम कलर का लॉग सूट पहने दिखीं. वो खान परिवार के करीबी दोस्त नदीम कुरैशी के साख दिखीं. (Photo: Yogen Shah)
 

रवि और सरगुन दिखें साथ
  • 8/10

टीवी और पंजाबी फिल्मों के सबसे फेवरेट कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता इस मौके पर पहुंचे. सरगुन मरून कलर की ड्रेस में नजर आईं. (Photo: Yogen Shah)
 

निया-जन्नत भी पहुंचे
  • 9/10

निया शर्मा और जन्नत जुबैर और उनके भाई भी एक साथ स्पॉट हुए. जन्नत पिंक कलर की ड्रेस में दिखीं तो वहीं निया ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ दिखाई दीं. (Photo: Yogen Shah)
 

Advertisement
अर्पिता खान भी दिखीं
  • 10/10

भाईजान की छोटी बहन अर्पिता खान भी बेबी शावर में पहुंचीं. इस दौरान अर्पिता काफी खुश नजर आईं. (Photo: Yogen Shah)
 

Advertisement
Advertisement