scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'कॉकटेल 2' की शूटिंग में बिजी कृति सेनन, जिम में बहाया पसीना, फ्लॉन्ट की टोन्ड बैक

Actress Kriti Sanon
  • 1/8

एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी एक्टिंग रेंज का हर कोई दीवाना है. उनके पास इस समय इंडस्ट्री के कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं. 

Photo: Instagram @kritisanon

Actress Kriti Sanon
  • 2/8

कृति इन दिनों शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना संग अपनी अगली फिल्म 'कॉकटेल 2' की शूटिंग कर रही हैं. उनकी फिल्म इटली के पास एक आइलैंड देश सिसिली में शूट हो रही है. 

Photo: Instagram @kritisanon

Actress Kriti Sanon
  • 3/8

इस बीच कृति ने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं जिसमें वो वेकेशन मूड में नजर आ रही हैं. ग्रीन टॉप में एक्ट्रेस सिसिली की गलियों में स्कूटर चलाती दिखाई दी हैं.

Photo: Instagram @kritisanon

Advertisement
Actress Kriti Sanon
  • 4/8

इसके अलावा कृति ने जिम में भी जमकर पसीना बहाया है. वो काफी वर्कआउट करती नजर आई हैं. एक फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी टोंड बैक और मसल भी फ्लॉन्ट की है.

Photo: Instagram @kritisanon

Actress Kriti Sanon
  • 5/8

एक और फोटो में कृति को अपनी स्किनकेयर रूटीन फॉलो करते देखा गया. उन्हें फेस पर मास्क पहने देखा गया. एक्ट्रेस फोटो में कैंडिड पोज देती नजर आईं.

Photo: Instagram @kritisanon

Actress Kriti Sanon
  • 6/8

कृति ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने स्किनकेयर ब्रैंड 'हाइफेन' को भी प्रमोट किया. उन्होंने अपनी ब्रैंड का लिप केयर फ्लॉन्ट किया.

Photo: Instagram @kritisanon

Actress Kriti Sanon
  • 7/8

शूट और फिटनेस रूटीन के अलावा कृति ने सिसिली शहर घूमकर खूब मजे किए. उन्होंने वहां के ट्रेडिशनल खाने का भी स्वाद चखा और फैंस संग शेयर किया. 

Photo: Instagram @kritisanon

Shahid kapoor, kriti sanon and rashmika mandana starrer 'cocktail 2'
  • 8/8

बात करें 'कॉकटेल 2' की, तो इस फिल्म को होमी अदजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले साल 2012 में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी स्टारर 'कॉकटेल' डायरेक्ट की थी. ये फिल्म अगले साल 2026 के सेंकड हाफ में रिलीज होगी. 

Photo: Instagram @kritisanon/shahidkapoor/rashmika_mandanna

Advertisement
Advertisement