scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

63 की उम्र में अनिल कपूर का शर्टलेस अंदाज, बताया सुपरफिट बनने का सीक्रेट

अनिल कपूर
  • 1/9

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने लॉकडाउन में जो प्रण लिया था उसे पूरा कर लिया है. उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर लिया है. यूं तो अनिल अपनी फिटनेस को लेकर काफी संजीदा रहते हैं लेकिन उनका ये नया लुक पहले से कहीं ज्यादा मस्कुलर हैं. उन्होंने अपने इस नए लुक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं और साथ में एक लंबी पोस्ट लिखी है.

अनिल कपूर
  • 2/9

अनिल कपूर ने लिखा, "ये पापा ज्ञान नहीं देते हैं, बस कपड़े उतार कर समंदर किनारे वॉक करते हैं. हर किसी का एक वीक पॉइंट होता है और मेरा वीक पॉइंट है खाना."

अनिल कपूर
  • 3/9

अनिल कपूर ने लिखा, "मेरे भीतर का पंजाबी लड़के के टेस्ट बड्स को ज्वलंत होने की जरूरत है, मेरी आंखें हमेशा मेरे पेट से बड़ी होती हैं. लॉकडाउन के दौरान, मैंने खुद को नया और ज्यादा शॉर्प लुक लेने के टास्क पर रखा."

Advertisement
अनिल कपूर
  • 4/9

उन्होंने लिखा, "ये नया लुक खाने की तरफ मेरी एक नई अप्रोच होगी. हर्ष और मेरे ट्रेनर मार्क ने ये जिम्मेदारी ली है कि वे मुझे मेरे ईटिंग प्लान्स को ताक पर रखने के बारे में याद दिलाते रहें."

अनिल कपूर
  • 5/9

"मैं कोशिश करता हूं और मैं लड़ता हूं. कई बार मैं परास्त हो जाता हूं. और मैंने इससे बस ये सीखा है कि कोई जंजीर बस कमजोर कड़ी जितनी ही मजबूत होती है."

अनिल कपूर
  • 6/9

"तो घर में मौजूद हर शख्स अब इसमें शामिल हो गया है. खाने के वक्त मेरा खाना तैयार करने से लेकर परिवार के बाकी सपोर्टिव लोगों तक सब मेरे इर्द गिर्द खड़े होते हैं."

अनिल कपूर
  • 7/9

उन्होंने कहा, "फिटनेस कभी भी एक पुरुष या महिला द्वारा पाई गई चीज नहीं होती है, ये उस सपोर्ट और उत्साह के बारे में है जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है."

अनिल कपूर
  • 8/9

"ये आसान है? हमेशा नहीं, सिर्फ अगर मैं अपने प्रति ईमानदार हूं. कई बार पंजाबी लड़का थोड़ा फिसल जाता है, लेकिन फिर कुछ दिन इस तरह की तस्वीरें, सारा कुछ वसूल करा देती हैं."

अनिल कपूर
  • 9/9

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement
Advertisement