
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में 4 दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है और एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अपने अभिनय के साथ ही अपनी पर्सनालिटी की वजह से भी अनिल कपूर फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. 60 की उम्र पार कर चुके एक्टर आज भी किसी 25 साल के युवा की तरह नजर आते हैं. कई लोग तो उन्हें किसी अजूबे से कम नहीं मानते. एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में अनिल कपूर की फिल्म हमारा दिल आपके पास है ने 20 साल पूरे कर लिए. इस मौके पर अनिल कपूर ने ऐश्वर्या राय संग शूटिंग के दिनों को याद किया.
एक्टर ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें वे ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हमारा दिल आपके पास है के 20 साल का जश्न मना रहा हूं. समय कैसे इतनी जल्दि आगे बढ़ जाता है. बता दें कि इससे पहले एक्टर ने अपनी सुपरहिट फिल्म ताल के 21 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी और इस सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म को भी याद किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर सपोर्टिंग रोल में थे.

इस फिल्म के 18 साल बाद साथ नजर आए थे अनिल-ऐश्वर्या
हमारा दिल आपके पास है फिल्म की बात करें तो फिल्म 25 अगस्त, 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सोनाली बेंद्रे भी थीं. फिल्म तेलुगु मूवी Pelli Chesukundam का रीमेक थी. फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था. और इसका निर्माण अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर ने किया था. फिल्म के पोस्टर के साथ अनिल ने इसके गाने शुक्रिया शुक्रिया का लिंक भी शेयर किया. इस गाने में अनुपम खेर भी नजर आए थे. इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर की जोड़ी ठीक 18 साल बाद साल 2018 में फिल्म फन्ने खां में नजर आई थी.