बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को 11 अगस्त को फैंफड़ों का कैंसर डिटेक्ट हुआ था हालांकि उन्होंने हाल ही में अपडेट दिया है कि वे कैंसर को मात दे चुके हैं. संजय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के सहारे फैंस को ये जानकारी दी है. संजय से पहले भी कई बॉलीवुड सितारे इस खतरनाक बीमारी को मात दे चुके हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में
फिल्म दिल सेर, बॉम्बे और सौदागर जैसी फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोईराला को साल 2012 में कैंसर डिटेक्ट हुआ था. 29 नवंबर 2012 को उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ था और 10 दिसंबर को उन्होंने सर्जरी कराई थी. उन्होंने कैंसर से जंग की अपनी यात्रा को एक किताब की शक्ल भी दी है. मनीषा ने ये भी कहा था कि कैंसर से जंग ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया था. वे कुछ समय पहले रणबीर कपूर की फिल्म संजू में एक अहम किरदार में भी दिखी थीं.
आयुष्मान खुराना की पत्नी और राइटर ताहिरा कश्यप को भी 0 स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. उन्होंने इसके बाद सोशल मीडिया पर अपनी कैंसर सर्जरी से लेकर बाल्ड लुक तक वाली तस्वीरें भी शेयर की थीं. ताहिरा ने कहा था कि कैंसर के बाद से ब्यूटी स्टैंडर्ड को लेकर उनकी सोच में काफी बदलाव भी आया है और उन्होंने अपनी कैंसर की फाइट को सात एपिसोड्स में शेयर किया था.
90 के दौर की सुपरहिट एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को पिछले साल मेटास्टैटिक कैंसर डिटेक्ट हुआ था. सोनाली ने इस बीमारी के साथ संघर्ष को लगातार अपने पोस्ट्स के सहारे फैंस के साथ साझा किया था. न्यूयॉर्क में एक लंबी ट्रीटमेंट के बाद सोनाली ने कैंसर को मात दी थी.
मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस लिजा रे को साल 2009 में कैंसर डिटेक्ट हुआ था. ये बोन मैरो में प्लाज्मा सेल्स का कैंसर था जो एक दुर्लभ बीमारी है. अप्रैल 2010 में लिजा ने घोषणा की थी कि वे कैंसर फ्री हो चुकी हैं लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं हैं. इस दुर्लभ बीमारी को ट्रीट किया जा सकता है लेकिन जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता. हालांकि लिजा इसके बावजूद लाइफ को लेकर काफी सकारात्मक रवैया अपनाए हुए हैं.
सुपरस्टार ऋतिक रोशन के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन भी कैंसर से जंग लड़ चुके हैं. ऋतिक ने ही फैंस को इस बारे में बताया था. साल 2018 में उन्हें थ्रोट कैंसर हुआ था लेकिन सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद वे इस खतरनाक बीमारी को मात दे चुके हैं.
बर्फी, गैंग्स्टर और लाइफ इन एक मेट्रो जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुराग बासु को साल 2004 में ब्लड कैंसर डिटेक्ट हुआ था लेकिन उन्होंने हमेशा से ही चीजों को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाए रखा. उन्होंने अपने ट्रीटमेंट के दौरान ही लाइफ इन ए मेट्रो और गैंग्स्टर जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट्स लिख डाली थी और कुछ महीनों बाद वे कैंसर को भी हरा चुके थे. वे फिलहाल अपनी फिल्म लूडो के चलते चर्चा में हैं.