scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'आप जैसा कोई' से लेकर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' तक, रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

आप जैसा कोई, द ग्रेट इंडियन कपिल शो (Photo: Instagram @actormaddy and @jitendrak1)
  • 1/8

फ्राइडे आ चुका है. और हम भी अपनी ओटीटी पर रिलीज की नई लिस्ट के साथ तैयार हैं. इस बार आर माधवन और फातिमा सना शेख की रोमांटिक एंगल आप लोगों को पर्दे पर नजर आने वाला है. फिल्म 'आप जैसा कोई', नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इसके अलावा कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया एपिसोड भी शनिवार को आ जाएगा.

आप जैसा कोई (Photo: Instagram @actormaddy)
  • 2/8

आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस इस बार ओटीटी पर देख सकते हैं. फिल्म 'आप जैसा कोई' में दोनों की जोड़ी बनी है. शादी के लिए दोनों मिलते हैं, प्यार होता है, लेकिन बाद में आर माधवन शादी करने से इनकार कर देते हैं. क्योंकि दोनों की पर्सनैलिटी एक-दूसरे से काफी अलग होती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

कालीधर लापता (Photo: Instagram @bachchan)
  • 3/8

जी5 पर रिलीज हो चुकी 'कालीधर लापता' में अभिषेक बच्चन एक गांव वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं. परिवार से बचकर वो खुद को लापता घोषित कर देते हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात होती है एक बच्चे से जो उनकी लाइफ बदल देता है.

Advertisement
फोर ईयर्स लेटर (Photo: Instagram @shahanagoswami)
  • 4/8

श्रीदेवी और यश की अभी-अभी शादी हुई है. दोनों शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं कि अचानक यश कहते हैं कि वो ऑस्ट्रेलिया जो रहे हैं, वो भी मेडिकल ट्रेनिंग के लिए. ऐसे में श्रीदेवी क्या करेगी. क्या वो पति से अलग रहेगी? ये कहानी है 'फोर ईयर्स लेटर' की. इसे आप लायन्सगेट प्ले पर देख सकते हैं. 

मिस्टर एंड मिसेस बैचलर (Photo: Youtube @Mrandmrsbachelor)
  • 5/8

पावरफुल पॉलिटीशन की बेटी शादी से भाग जाती है. रास्ते में उसे एक शख्स मिलता है जो उसकी मदद करता है. कैसे वो पुलिस से उसका बचाता है, ये 'मिस्टर एंड मिसेस बैचलर' की कहानी है. इसे आप ManoramaMAX पर देख सकते हैं. 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो (Photo: Instagram @jitendrak1)
  • 6/8

हर शनिवार नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया एपिसोड आता है. इस बार 'पंचायत' वाले जीतू भैया भी शो में नजर आने वाले हैं. विजय वर्मा और प्रतीक गांधी उनका साथ देंगे. 

रेड 2 (Photo: Instagram @ajaydevgn)
  • 7/8

नेटफ्लिक्स पर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' रिलीज हो चुकी है. एक बार फिर से अजय अपने थ्रिलिंग अवतार में नजर आएंगे. रितेश देशमुख इस फिल्म में विलेन के रोल में दिखाई दे रहे हैं.

पंचायत सीजन 4 (Photo: Instagram @jitendrak1)
  • 8/8

जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज 'पंचायत 4' इस बार काफी सारी चीजें लेकर आई है. जीतू भैया खुद पर से केस हटवाने की कोशिश में जुटे दिखाई दे रहे हैं. वहीं मंजू देवी (नीना गुप्ता) इस बार के फुलेरा गांव के इलेक्शन जीत पाती हैं या नहीं, ये दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement