scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'स्पेशल ऑप्स 2' से लेकर 'कुबेरा' तक, ओटीटी पर आईं ये फिल्में-वेब सीरीज

स्पेशल ऑप्स 2, कुबेरा (Photo: Instagram @kaykaymenon02 and @dhanushkraja)
  • 1/8

नया वीकेंड है और हम भी आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई नई फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर हाजिर हो चुके हैं. केके मेनन की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' के आने का इंतजार जो फैन्स बेसब्री से कर रहे थे वो अब इसे देख सकते हैं. 

आप जैसा कोई (Photo: Instagram @actormaddy)
  • 2/8

आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस इस बार ओटीटी पर देख सकते हैं. फिल्म 'आप जैसा कोई' में दोनों की जोड़ी बनी है. शादी के लिए दोनों मिलते हैं, प्यार होता है, लेकिन बाद में आर माधवन शादी करने से इनकार कर देते हैं. क्योंकि दोनों की पर्सनैलिटी एक-दूसरे से काफी अलग होती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

कुबेरा (Photo: Instagram @dhanushkraja)
  • 3/8

तमिल और तेलुगू में फिल्म 'कुबेरा' रिलीज हुई है. इसमें धनुष नजर आ रहे हैं. ये कहानी उस शख्स की है जो सड़क पर भीख मांगकर अपना गुजारा करता है, लेकिन फिर एक दिन उसकी लाइफ पूरी तरह  बदल जाती है. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

Advertisement
गुटर गू सीजन 3 (Photo: Instagram @ashleshathaakur_official)
  • 4/8

अमेजन एमएक्स प्लेयर पर 'गुटर गू सीजन 3' आ चुका है. विशेष बंसल और अश्लेशा ठाकुर की जोड़ी इसमें इस बार नजर आ रही है. ये एक टीन रोमांस ड्रामा वेब सीरीज है.

द भूतनी (Photo: Instagram @imouniroy)
  • 5/8

जी5 पर फिल्म 'द भूतनी' रिलीज हो चुकी है. इसमें संजय दत्त और मौनी रॉय नजर आ रहे हैं. ये एक हॉरर फिल्म है. फैन्स इसे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. 

स्पेशल ऑप्स 2 (Photo: Instagram @kaykaymenon02)
  • 6/8

केके मेनन और प्रकाश राज की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' भी जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. हिम्मत सिंह इस बार साइबर क्राइम से लड़ते नजर आएंगे. 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो (Photo: Instagram @kapilsharma)
  • 7/8

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इस बार नया एपिसोड लेकर आ रहा है. नए मेहमान और नए ठहाकों के साथ ये रिलीज होगा. 

कालीधर लापता (Photo: Instagram @bachchan)
  • 8/8

जी5 पर रिलीज हो चुकी 'कालीधर लापता' में अभिषेक बच्चन एक गांव वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं. परिवार से बचकर वो खुद को लापता घोषित कर देते हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात होती है एक बच्चे से जो उनकी लाइफ बदल देता है.

Advertisement
Advertisement