इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई तरह की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. करण जौहर का शो 'द ट्रेटर्स' को सीजन का विनर मिलने वाला है. वहीं, अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' जी5 पर रिलीज के लिए तैयार है. इसके अलावा कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' भी इस बारी ओटीटी पर आ रही है.
जी5 पर रिलीज हो चुकी 'कालीधर लापता' में अभिषेक बच्चन एक गांव वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं. परिवार से बचकर वो खुद को लापता घोषित कर देते हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात होती है एक बच्चे से जो उनकी लाइफ बदल देता है.
जॉन सीना और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'हेड्स फ स्टेट' एक्शन-कॉमेडी मूवी है. प्रियंका चोपड़ा ने भी इस बार कास्ट को ज्वॉइन किया है. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
जियो सिनेमा हॉटस्टार पर प्रियामणि की फिल्म 'द गुडवाइफ' रिलीज हो गई है. ये एक लीगल ड्रामा फिल्म है. कहानी एक वकील की है जो नौकरी छोड़कर घर संभालने लगती है. किस तरह उसका परिवार एक स्कैंडल में फंसता है और वो उससे बाहर निकालती है.
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ', नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. मणिरत्नम की ये फिल्म गैंगस्टर्स पर आधारित है. फिल्म में इंटेन्स एक्शन देखने को मिलेगा.
करण जौहर का रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का आखिरी एपिसोड यानी की 8वां एपिसोड रिलीज हो चुका है. 20 कंटेस्टेंट्स में से किस एक ने बाजी मारी है, आप खुद ही देखकर बता दें.
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया एपिसोड शनिवार को नेटफ्लिक्स पर आ जाएगा. इस बार क्रिकेटर्स की टीम इसमें नजर आने वाली है.