scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: विकास, चुनावी मुद्दे, वोटबैंक... जितिन प्रसाद ने चुनाव से जुड़े सवालों के दिए जवाब, देखें

UP Polls 2022: विकास, चुनावी मुद्दे, वोटबैंक... जितिन प्रसाद ने चुनाव से जुड़े सवालों के दिए जवाब, देखें

अभी कुछ ही महीनों पहले जितिन प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ कर बीजेपी का दामन थामा था. आजतक से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार के पांच और साथ सालों के कामों को गिनना शुरू किया तो उनसे पहला सवाल यही किया गया कि अभी कुछ ही महीने पहले आप बीजेपी के नेता बने हैं लेकिन फिर भी कामों का ब्यौरा दे रहे. इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी में नहीं था लेकिन विपक्ष में रहते हुए भी सीएम योगी और पीएम मोदी के कामों को देखता था. उत्तर प्रदेश में विकास का मुद्दा हो, या फिर अलग-अलग वोटबैंकों का, जितिन प्रसाद ने यूपी चुनाव से जुड़े बहुत से सवालों का जवाब दिए. देखें पूरा इंटरव्यू.

Jitin Prasad left congress a few months back and joined BJP. In an exclusive interview with AajTak, prasad talked about several topics related to Uttar Pradesh politics and ongoing assembly elections. He counted the works of CM Yogi Adityanath and PM Modi and once again claimed a huge victory in UP.

Advertisement
Advertisement