आजतक न्यूज चैनल में हर रोज मैं शाम 7 बजे देशतक बुलेटिन और 10:30 बजे विशेष कार्यक्रम करती हूं. इसके अलावा चुनावों के दौरान बुलेट रिपोर्टर जो ग्राउण्ड जीरो से किया गया पॉलिटिकल प्रोग्राम है, जो जनता का मूड और मुद्दों पर आधारित है,को कवर करती हूं.पत्रकारिता का प्रसिद्ध रामनाथ गोयनका अवॉर्ड भी मुझे कश्मीर पर की गई रिपोर्टिंग के लिये साल 2015 में मिल चुका है. मुझे पत्रकारिता में तकरीबन 15 साल हो चुके हैं. साल 2005 में गोरखपुर दूरदर्शन से मैंने अपना करियर शुरु किया था.उसके बाद ईटीवी हैदराबाद और फिर दिल्ली के कई नेशनल चैनल से गुजरता हुआ पत्रकारिता का मेरा सफर अब देश के सबसे बड़े चैनल तक आ पहुंचा है.पत्रकारिता सिर्फ मेरा पेशा नहीं बल्कि जुनून है, लेकिन मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई नहीं की है. मैंने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से डिफेंस स्टडी़ज में एमए किया है और मैं गोल्ड मेडलिस्ट रही हूं.इसके अलावा NCC में मेरे पास उसका सबसे बड़ा C सर्टिफिकेट भी है.रिपब्लिक डे कैंप में गॉर्ड ऑफ ऑनर कमांड करने पर मुझे यहां गोल्ड मेडल मिल चुका है.
READ LESS...
आजतक न्यूज चैनल में हर रोज मैं शाम 7 बजे देशतक बुलेटिन और 10:30 बजे विशेष कार्यक्रम करती हूं. इसके अलावा चुनावों के दौरान बुलेट रिपोर्टर जो ग्राउण्ड जीरो से किया गया पॉलिटिकल प्रोग्राम है, जो जनता का मूड और मुद्दों पर आधारित है,को कवर करती हूं.पत्रकारिता का प्रसिद्ध रामनाथ गोयनका अवॉर्ड भी मुझे कश्मीर पर की गई रिपोर्टिंग के लिये साल 2015 में मिल चुका है. मुझे पत्रकारिता में तकरीबन 15 साल हो चुके हैं. साल 2005 में गोरखपुर दूरदर्शन से मैंने अपना करियर शुरु किया था.उसके बाद ईटीवी हैदराबाद और फिर दिल्ली के कई नेशनल चैनल से गुजरता हुआ पत्रकारिता का मेरा सफर अब देश के सबसे बड़े चैनल तक आ पहुंचा है.पत्रकारिता सिर्फ मेरा पेशा नहीं बल्कि जुनून है, लेकिन मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई नहीं की है. मैंने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से डिफेंस स्टडी़ज में
READ MORE...