scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: BJP-SP के प्रचार में उतरी गायकों की फौज, देखें यूपी चुनाव का 'सुर संग्राम'

UP Election: BJP-SP के प्रचार में उतरी गायकों की फौज, देखें यूपी चुनाव का 'सुर संग्राम'

उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं. दो फेज पूरे हो चुके हैं, अभी पांच फेज के मतदान बाकी है. 10 फरवरी से शुरू हुए चुनाव 7 मार्च तक चलेंगे और इनके नतीजे 10 मार्च को घोषित किये जायेंगे. चुनाव प्रचार के साथ-साथ यूपी में सुरों का संग्राम भी जारी है. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी अपने अपने गायकों को लेकर मैदान में उतरीं हैं जो रोज नए गाने और संगीत जनता के सामने पेश कर रहे हैं. बीजेपी ने तो अपना मैनिफेस्टो जारी करने के साथ ही नया कैंपेन भी लॉन्च कर दिया था, जिसका नाम था - करके दिखाया है. इससे पहले भाजपा नेता दिनेश लाल निरहुआ ने भी अपना चुनावी गाना रिलीज़ किया था. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement