उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने सीतापुर में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये उत्साह बता रहा है कि यूपी में अगले 5 साल भी बीजेपी का परचम लहराएगा. पीएम मोदी ने कहा कि आपको भाजपा को रिकॉर्ड सीटों से जिताना है. आगे उन्होंने बोला कि यूपी को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना है. पीएम मोदी ने सीतापुर की जनता को ये भी समझाया कि यूपी में भाजपा सरकार होने के क्या मतलब हैं. पीएम मोदी ने बताया- यूपी में बीजेपी सरकार का मतलब है- गुंडाराज, माफियाराज, दंगाराज पर बराबर कंट्रोल. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.
Ahead of the third phase polling in Uttar Pradesh, PM Narendra Modi addressed a rally in UP's Sitapur. While addressing the people of Sitapur, PM Modi explained the meaning of having the BJP government in Uttar Pradesh. Watch the video for more information.