scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: RLD को समर्थन पर नरेश टिकैत के बदले सुर, देखें क्या है पूरा मामला

UP Elections: RLD को समर्थन पर नरेश टिकैत के बदले सुर, देखें क्या है पूरा मामला

यूपी में किसानों के सियासी समर्थन पर घमासान मचा हुआ है. एक दिन पहले भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आरएलडी गठबंधन को समर्थन देने का एलान किया था. लेकिन आज केंदीय मंत्री से संजीव बालियान की मुलाकात के बाद उनके सुर बदल गए. अब उन्होंने कहा कि किसान संगठनों का किसी भी खास दल को समर्थन नहीं है. नरेश टिकैत के यू टर्न के बाद राकेश टिकैत ने भी साफ किया कि किसान संगठनों का समर्थन किसी दल को नहीं है. क्योंकि संयुक्त किसान मोर्चा ने तय किया है कि हम किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन नहीं देंगे. इसका उल्लंघन कोई भी किसान संगठन ही नहीं कर सकता है. देखिए ये वीडियो.

There is an uproar over the political support of farmers in Uttar Pradesh. A day earlier, Bharatiya Kisan Union President Naresh Tikait had announced his support to the RLD alliance. But on Monday, Tikait said that farmers' organizations are not going to support any particular party. Watch.

Advertisement
Advertisement