scorecardresearch
 

UP Election 2022: किसान नेता नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान किसान नेता नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे हैं. बालियान ने सिसोली में टिकैत के घर जाकर उनसे मुलाकात की.

Advertisement
X
नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे मंत्री संजीव बालियान
नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे मंत्री संजीव बालियान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नरेश टिकैत का कुछ दिन पहले हाथ का ऑपरेशन हुआ था
  • संजीव बालियान और नरेश टिकैत एक ही खाप से आते हैं

Sanjeev Balyan meets Naresh Tikait: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान किसान नेता नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे हैं. बालियान ने सिसोली में टिकैत के घर जाकर उनसे मुलाकात की. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत का कुछ दिन पहले हाथ का ऑपरेशन हुआ था. बालियान उनकी तबीयत का हालचाल लेने सिसोली पहुंचे थे.

संजीव बालियान और नरेश टिकैत एक ही खाप से आते हैं. नरेश टिकैत बालियान खाप के ही चौधरी हैं. इतना ही नहीं, दोनों मुजफ्फरनगर के ही हैं.

बता दें कि नरेश टिकैत, राकेश टिकैत के बड़े भाई हैं. राकेश टिकैत नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर धरने पर बैठे थे. एक साल से ज्यादा बीत जाने के बाद जब केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को रद्द किया, तब जाकर राकेश टिकैत अपने गांव सिसोली वापस गए थे. राकेश टिकैत ने खुलकर बीजेपी के लिए प्रचार भी किया था.

नरेश टिकैत ने किया सपा-आरएलडी का समर्थन, फिर वापस लिया बयान

लेकिन इस मुलाकात को यूपी चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बता दें कि नरेश टिकैत ने पहले समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गठबंधन का समर्थन किया था. हालांकि, कुछ घंटों बाद ही उन्होंने अपने बयान को वापस लिया और कहा कि हम चुनाव में किसी का भी समर्थन नहीं कर रहे हैं. दूसरी तरफ राकेश टिकैत ने अबतक किसी भी दल का समर्थन नहीं करने की बात पहले ही कही है.

Advertisement

बता दें कि यूपी में कुल 403 सीटें हैं. यहां सात चरणों में मतदान होना है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement