scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: 'किन मुद्दों पर जनता करेगी बीजेपी को वोट'? योगी के मंत्री ने दिया जवाब

UP Election 2022: 'किन मुद्दों पर जनता करेगी बीजेपी को वोट'? योगी के मंत्री ने दिया जवाब

देश में उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव का माहौल है. तारीख का ऐलान हो चुका है. उत्तर प्रदेश में चुनाव मुख्यतः समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही माना जा रहा है. ऐसी में सत्ताधारी भाजपा ने भी अपनी कमर कस ली है. भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल शर्मा का कहना है कि अपने विकास कार्यों के चलते भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर 2017 वाला अपना प्रदर्शन दोहरा पाएगी. आज तक के साथ हुए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की तैयारियों और इस बार के अपने पार्टी के प्रदर्शन पर बात की. क्या थी पूरी बातचीत ? देखिये

It is election time in 5 states in India. Uttar Pradesh is one of the main battle grounds. BJP will try to form government for on more tenure. Meanwhile in an exclusive interview with AajTak BJP leader Anil Sharma told about his parties preparation and also claimed that BJP will repeat tye performance of 2017. For full conversation, Watch out.

Advertisement
Advertisement