scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: अखिलेश ने मुट्ठी में गेहूं-चावल लेकर बीजेपी को हराने का लिया अन्न संकल्प, देखें

UP Elections: अखिलेश ने मुट्ठी में गेहूं-चावल लेकर बीजेपी को हराने का लिया अन्न संकल्प, देखें

उत्तर प्रदेश चुनाव में सभी पार्टियां किसानों को अपने पाले में खींचने के लिए हर कोशिश कर रही हैं. अब इस कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में अपने पार्टी के कार्यकर्ता और किसानों के साथ अन्न संकल्प लिया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कुछ किसान साथियों के साथ मुट्ठी में गेहूं और चावल लेकर इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने का संकल्प लिया. इस दौरान संकल्प के बाद अखिलेश ने कहा कि वह अपने मेनिफेस्टो में किसानों की सभी फसलों के लिए एमएसपी और गन्ना किसानों को 15 दिन में भूगतान की गारंटी दी जाएगी. देखिए.

In the Uttar Pradesh elections, all the political parties are trying to woo the farmers to their side. Today, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav took a food pledge with his party workers and farmers to defeat BJP in UP Polls. Watch this video.

Advertisement
Advertisement