scorecardresearch
 

मथुरा में मंच टूटा, बाल-बाल बचीं हेमा मालिनी

मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी शनिवार को हादसे का शिकार होते होते बच गईं. वह जनसभा को संबोधित करने खड़ी हुईं, तभी मंच का एक हिस्सा उनके प्रशंसकों के दबाव से गिर गया.

Advertisement
X
Hema Malini
Hema Malini

मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी शनिवार को हादसे का शिकार होते होते बच गईं. वह जनसभा को संबोधित करने खड़ी हुईं, तभी मंच का एक हिस्सा उनके प्रशंसकों के दबाव से गिर गया.

गनीमत रही कि हेमा मालिनी को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई और वे अपनी बात पूरी करने के बाद ही मंच से उतरीं. हेमा यहां बीती शाम रिफाइनरी नगर में एक सभा को संबोधित करने पहुंची थीं. उनके आने में काफी देर हो जाने के कारण भीड़ बेकाबू हो गई.

मंच पर पहुंचकर हेमा ने जैसे ही बोलना शुरू किया, उनके निकट पहुंचने की होड़ में मंच पर दबाव बढ़ गया और वह टूट गया. फिलहाल हेमामालिनी पूरी तरह दुरुस्त हैं और पूरे जोशोखरोश से अपनी दोनों बेटियों ईशा-आहना और दोनों दामादों के साथ ब्रज की गलियों में प्रचार कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement