scorecardresearch
 

पोखरण में 35 हजार से ज्यादा वोटों से जीते BJP के महंत प्रताप पुरी, सालेह मोहम्मद को दी शिकस्त

Pokaran Election Result: जैसलमेर जिले की पोखरण विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा है.

Advertisement
X
बीजेपी के महंत प्रताप पुरी और कांग्रेस के सालेह मोहम्मद.
बीजेपी के महंत प्रताप पुरी और कांग्रेस के सालेह मोहम्मद.

Pokaran Election Result: जैसलमेर जिले की पोखरण विधानसभा सीट भाजपा के खाते में गई है. बीजेपी प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सालेह मोहम्मद को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. 

बता दें कि, साल 2018 की बात करें तो उस समय जैसलमेर की पोखरण विधानसभा सीट पर 87.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि, इस बार 87.79 प्रतिशत वोटिंग हुई है. तुलनात्मक रूप से इस बार ज्यादा मतदान हुआ है. 2018 के चुनावी नतीजों की बात करें तो कांग्रेस की जीत हुई थी. यहां से सालेह मोहम्मद की जीते थे. बीजेपी ने तातरपुर मठ के स्वामी प्रतापपुरी को मैदान में उतारा था.

Pokaran Live Result Update इस लिंक पर क्लिक करके देखें

पोखरण विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां पर पिछले 3 चुनावों में 2 बार कांग्रेस को जीत मिली है. 2008 के चुनाव में कांग्रेस ने सालेह मोहम्मद को मैदान में उतारा और वो चुनाव जीतने में कामयाब रहे. 2013 के चुनाव बीजेपी को इस सीट पर जीत मिली और शैतान सिंह विधायक चुने गए. हालांकि 2018 में बीजेपी ने उम्मीदवार बदल दिया और प्रताप पुरी को मैदान में उतारा, लेकिन कांटेदार मुकाबले में उन्हें सालेह मोहम्मद के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

इस लिंक पर क्लिक करें और जानें पोकरण सीट का हर एक लाइव अपडेट

पोखरण सीट पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या सबसे अधिक है और यहां पर 55 हजार से अधिक वोटर्स हैं. तो वहीं, 45 हजार के करीब राजपूत वोटर्स आते हैं. जबकि, यहां पर एससी तथा एसटी वोटर्स की संख्या 35 हजार के करीब है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement