scorecardresearch
 

Goa Board 12th Result 2019 Date: इस दिन जारी होंगे गोवा बोर्ड HSSC रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Goa Board Class 12th Result 2019:  गोवा बोर्ड HSSC के 12वीं क्लास के रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. विद्यार्थी अपने परिणाम gbshse.gov.in वेबसाइट से देख सकते हैं.

Advertisement
X
Goa Board 12th Result 2019 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Goa Board 12th Result 2019 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Goa Board 12th Result 2019: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (GBSHSE 12th Result 2019) 30 अप्रैल 2019 को 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षा के नतीजों की घोषणा गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.gov.in पर की जाएगी. बता दें कि गोवा बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा 28 फरवरी 2019 से शुरू होकर 26 मार्च 2019 तक चली थीं. इस बार गोवा बोर्ड परीक्षा में करीब 17,893 विद्यार्थी शामिल हुए हैं.

ऐसे देखें गोवा बोर्ड 12वीं कक्षा के रिजल्ट-

स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- GBSHSE गोवा बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अपना रोल नंबर और पूछी गई जानकारी भरकर सब्मिट कर दें.  

स्टेप 4- रिजल्ट आते ही डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

बता दें, पिछले साल गोवा बोर्ड के 12वीं क्लास के रिजल्ट 10 मई को घोषित किए गए थे. जबकि, इस बार गोवा बोर्ड अप्रैल में ही रिजल्ट जारी कर रहा है. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 की वजह से गोवा बोर्ड समय से पहले ही 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी कर रहा है, ताकि चुनाव के साथ रिजल्ट का क्लैश ना हो पाए.

GOA Board 12th Result 2019: इन वेबसाइट्स पर देखें गोवा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट

गोवा बोर्ड रिजल्ट 2018-

साल 2018 में गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (GBSHSE) की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चली थी. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 16,521 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 14,666 विद्यार्थियों को सफलता मिली थी. वहीं, 2,064 विद्यार्थी फेल हुए थे.

Advertisement
Advertisement