scorecardresearch
 

सैनिक स्कूल के बच्‍चों में अनुशासन देख प्रभावित हुए आमिर खान

देश के पहले सैनिक स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए अभिनेता अामिर खान ने छात्रों से कहा, मैं आपके अनुशासन और देशभक्ति से प्रभावित हूं.

Advertisement
X
Aamir Khan
Aamir Khan

अभिनेता आमिर खान आज सतारा स्थित सैनिक स्कूल गए जहां छात्रों के अनुशासन और देशभक्ति ने उन्हें बहतु प्रभावित किया.

स्कूल के पंजीयक लेफ्टिनेंट कर्नल रंजीत नलवाड़े ने बताया कि देश के पहले सैनिक स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए अभिनेता ने उसकी एलुमनी कर्नल संतोष महादिक के सर्वोच्च बलिदान की प्रशंसा की.

इस स्कूल का उद्घाटन तत्कालीन रक्षा मंत्री ने 1961 में किया था. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिछले वर्ष आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 37 वर्षीय कर्नल महादिक शहीद हो गए थे. विशेष बलों के 21 पारा ईकाई के महादिक को उनके अतुलनीय सेवा और युवा अधिकारी के रूप में उनके नेतृत्व के लिए सेना मेडल (वीरता पदक) दिया गया. ग्वाले के बेटे महादिक ने सतारा सैनिक स्कूल से शिक्षा पायी थी और 1998 में उन्हें सेना में कमिशन किया गया था.

Advertisement

स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 51 वर्षीय अभिनेता ने छात्रों से कहा, मैं आपके अनुशासन और देशभक्ति से प्रभावित हूं . महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में जल संकट को देखते हुए अभिनेता ने छात्रों से जल संरक्षण करने को भी कहा.

Advertisement
Advertisement