कर्नाटक के तिलक नगर के सरकारी ब्लाइंड स्कूल के 6 स्टूडेंट्स ने एग्जाम अच्छे नंबरों से पास किया है. महेंद्र एमआर ने इस एग्जाम में 62 पर्सेंट नंबर स्कोर किए हैं. उसके पैरेंट्स जो खेती का काम करते हैं अपने बेटे की सफलता से काफी खुश हैं.
महेंद्र तीन भाई-बहन हैं और आगे चलकर महेंद्र टीचर बनना चाहता है. वहीं महेंद्र के क्सामेट सिद्धार्थ ने 384, अरूण कुमार ने 435, एससी रमेश ने 470, राजू ने 466 अंक हासिल किए हैं.
स्कूल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि इन स्टूडेंट्स को मेडिटेशन भी सिखाया गया जिसकी वजह से ये ज्यादा मार्क्स स्कोर कर पाए. यही नहीं सुनने में अक्षम 15 स्टूडेंट्स ने भी यह एग्जाम पास किया है.