scorecardresearch
 

कर्नाटक रिजल्ट: शारिरीक रूप से अक्षम रूप स्टूडेंट्स ने अच्छे मार्क्स से पास किए

कर्नाटक बोर्ड के 10वीं के एग्जाम में तिलक नगर के सरकारी ब्लाइंड स्कूल के 6 स्टूडेंट्स ने अच्छे नंबरों से .  महेंद्र एमआर ने इस एग्जाम में 62 पर्सेंट नंबर स्कोर किए हैं.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

कर्नाटक के तिलक नगर के सरकारी ब्लाइंड स्कूल के 6 स्टूडेंट्स ने एग्जाम अच्छे नंबरों से पास किया है.  महेंद्र एमआर ने इस एग्जाम में 62 पर्सेंट नंबर स्कोर किए हैं.  उसके पैरेंट्स जो खेती का काम करते हैं अपने बेटे की सफलता से काफी खुश हैं.

महेंद्र तीन भाई-बहन हैं और आगे चलकर महेंद्र टीचर बनना चाहता है. वहीं महेंद्र के क्सामेट सिद्धार्थ ने 384, अरूण कुमार ने 435, एससी रमेश ने 470, राजू ने 466 अंक हासिल किए हैं.

स्कूल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि इन स्टूडेंट्स को मेडिटेशन भी सिखाया गया जिसकी वजह से ये ज्यादा मार्क्स स्कोर कर पाए. यही नहीं सुनने में अक्षम 15 स्टूडेंट्स ने भी यह एग्जाम पास किया है.

Advertisement
Advertisement