scorecardresearch
 

JEE Main: B.Arch- B.Planning पेपर 2 के रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यहां करें चेक

Advertisement
X
jee main exam
jee main exam

JEE Main Paper 2 Result 2020 declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं.  जिन उम्मीदवारों ने बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) और बैचलर ऑफ प्लानिंग (B.Plan) के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Mains) एंट्रेंस परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं. परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच किया गया था.

इससे पहले NTA ने JEE मेन पेपर 2 के लिए फाइनल आंसर की जारी की है.  फाइनल आंसर की 8 सितंबर को अपलोड की गई थी, जिसके बाद उम्मीदवारों ने गलत की के खिलाफ आपत्तियां जताई थीं.

 प्रामाणिक आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए, NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पेपर 2 के लिए रिवाइज्ड और फाइनल आंसर की जारी कर दी.

NTA ने 10 सितंबर को B.Tech और B.E के पेपर के लिए जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, साथ ही उनकी फाइनल आंसर की भी थी. परीक्षा 2 से 6 सितंबर तक आयोजित की गई थी जिसके लिए 6.3 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. (रिजल्ट डायरेक्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)


JEE Main Paper 2 Results 2020: यहां ऐसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

Advertisement

स्टेप 2- ‘JEE Main 2020 NTA score Paper 2’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3- ID और  password डालें.

स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

ये भी पढ़ें

 

 

Advertisement
Advertisement