scorecardresearch
 

Quiz: कौन-सा शब्द बना 'Word of the Year' ? करेंट अफेयर्स पर पकड़ है तो दें इन सवालों के जवाब

Current Affairs: अच्छी तैयारी ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने का मूल मंत्र है. इसके लिए सामान्य ज्ञान का बेहतरीन ज्ञान होना चाहिए. बिना करेंट अफेयर्स के आप किसी भी तरह का कंपटीटिव एग्जाम क्लियर नहीं कर सकते हैं

Advertisement
X
Quiz in Hindi
Quiz in Hindi

Current Affairs Quiz in Hindi: सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में अक्सर उम्मीदवारों का जनरल नॉलेज टेस्ट किया जाता है. इसलिए उम्मीदवारों को अपने आस-पास के वातावरण से लेकर इतिहास तक सामान्य ज्ञान की जानकारी होनी चाहिए. चलिए टेस्ट करते हैं आपका जनरल नॉलेज.

सवाल- कैंब्रिज डिक्शनरी का 'वर्ड ऑफ द ईयर 2022' कौन सा बना है?
जवाब- होमर (Homer).

सवाल- भारत देश के कौन-से शख्स के यू-ट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा सबस्क्राइबर हैं?
जवाब- कैरी मिनाती.

सवाल- किस भारतीय शहर ने वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022 जीता है?
जवाब- हैदराबाद.

सवाल- बुकर पुरस्कार 2022 किसने जीता है?
जवाब- लेखक शेहान करुणातिलका का उपन्यास- 'द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा'.

सवाल- प्रधानमंत्री मोदी ने 'नो मनी फॉर टेरर ग्लोबल मीट' का उद्घाटन कहां किया है?
जवाब- नई दिल्ली.

सवाल- कोरोना के बाद नई कंपनियां खोलने के मामले में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
जवाब- महाराष्ट्र.

सवाल- किस देश ने' एक्सीलेंस इन लीडरशिप इन फैमिली प्लानिंग अवॉर्ड' जीता है?
जवाब- भारत.

सवाल- किस राज्य सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन को दोगुना करने का फैसला किया है?
जवाब- महाराष्ट्र.

 


 

Advertisement
Advertisement