scorecardresearch
 

खान सर की तबीयत ब‍िगड़ी, अस्पताल में भर्ती, BPSC अभ्यर्थ‍ियों के समर्थन में कर रहे थे प्रदर्शन

डिहाइड्रेशन और फीवर के बाद उन्हें प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल ही वो बीपीएससी अभ्यर्थ‍ियों के आंदोलन में शामिल हुए थे. इसके बाद आज खान सर के ट्विटर हैंडल से फेक पोस्ट को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है. 

Advertisement
X
Khan SIr admitted in Hospital
Khan SIr admitted in Hospital

यूट्यूब में छाये रहने वाले बिहार के सेल‍िब्र‍िटी टीचर खान सर की तबीयत ब‍िगड़ गई है.  डिहाइड्रेशन और फीवर के बाद उन्हें प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल ही वो बीपीएससी अभ्यर्थ‍ियों के आंदोलन में शामिल हुए थे. इसके बाद आज खान सर के ट्विटर हैंडल से फेक पोस्ट को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है. 

गौरतलब है कि छह दिसंबर को बिहार में 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर खान सर छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद शनिवार की सुबह उन पर एफआईआर दर्ज होने की खबर प्राप्त हुई थी. बता दें कि 13 दिसंबर को होने वाली BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर राजधानी पटना में बीपीएससी दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उग्र प्रदर्शन कर रहे थे. शुक्रवार को दिन में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया था.

ऐसी सूचना मिली थी कि देर शाम में छात्रों के साथ प्रदर्शन करने के बाद पुलिस खान सर को हिरासत में लेकर थाने ले आई थी. हालांकि थाने के गेट के बाहर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठे हो गए और उन्हें छोड़ने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. बताया जा रहा है कि छात्रों के जुटने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था. 

Advertisement

अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह खान सर के ट्विटर हैंडल ख़ान ग्लोबल स्टडी पर फ़ेक पोस्ट कर छात्रो को दिग्भ्रमित करने के आरोप में FIR दर्ज किया गया है. पटना पुलिस ने खान सर के स्टेटस को लेकर पूरी जानकारी भी मीडिया को दी. एसडीपीओ सच‍िवालय के डॉ अन्नू कुमार ने पुष्ट‍ि की कि खान सर की कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है. खान सर को कल गर्दनीबाग पुलिस ने अटल पथ पर ख़ान सर के आग्रह पर उनके गाड़ी के पास छोड़ दिया था. बता दें कि एफआईआर के बाद ऐसी चर्चा होने लगी थी कि खान सर को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement