scorecardresearch
 

एक शख्स जिसका शासन मालवा से लेकर पंजाब तक चलता था...

होल्कर राजवंश की स्थापना करने वाले मराठा शासक मल्हार राव होल्कर का शासन मालावा से लेकर पंजाब तक चलता था. इस शख्स का निधन साल 1766 में 20 मई के रोज ही हुआ था.

Advertisement
X
Malhar rao Holkar
Malhar rao Holkar

होल्कर राजवंश की स्थापना करने वाले मराठा शासक मल्हार राव होल्कर का शासन मालावा से लेकर पंजाब तक चलता था. इस शख्स का निधन साल 1766 में 20 मई के रोज ही हुआ था.

1. मध्य भारत के मालवा इलाके में वे पहले मराठा सूबेदार थे.

2. वे चरवाहों के परिवार में पैदा हुए थे और शासक बनने के बाद उन्होंने पंजाब तक मराठा साम्राज्य का विस्तार किया.

3. साल 1721 में वे पेशवा की सेवा में शामिल हुए थे और जल्द ही सूबेदार बने.

4. उन्होंने साल 1818 तक मराठा महासंघ के एक स्वतंत्र सदस्य के रूप में मध्य भारत में इंदौर पर शासन किया.

5. उनके बाद उनकी बहू अहिल्याबाई होलकर ने 1767 से 1795 के बीच शासन की बागडोर संभाली.

6. वे साल 1736 में दिल्ली पर मराठों की महत्वपूर्ण जीत में प्रमुख कमांडर के तौर पर शामिल रहे.

Advertisement
Advertisement