scorecardresearch
 

UP की निचली अदालतों में 2341 पदों की वैकेंसी

उत्तर प्रदेश की सिविल अदालतों में 2341 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकली है. ये सारे पद 'सी' कैटेगरी के हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2014 है.

Advertisement
X
इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

उत्तर प्रदेश की सिविल अदालतों में 2341 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकली है. ये सारे पद 'सी' कैटेगरी के हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2014 है.

पदों का विवरण
जूनियर असिस्टेंट (कैटेगरी सी)
पे स्केलः 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे- 2000 रुपये

पेड एपरेनटिसेस (कैटेगरी सी)
पे स्केलः 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे- 1900 रुपये

ज्यादा जानकारी के लिए https://www.digialm.com/EForms/html/form1614/index.html पर लॉग इन करें.

Advertisement
Advertisement