scorecardresearch
 

BPCL कोच्चि रिफाइनरी में 71 पदों की वैकेंसी

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कोच्चि रिफाइनरी में 71 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. कंपनी ने वर्कमैन पद के लिए ऑनलाइन आवदेन मंगाया है. इच्छुक आवेदक 15 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
X
BPCL कोच्चि रिफाइनरी
BPCL कोच्चि रिफाइनरी

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) कोच्चि रिफाइनरी में 71 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. कंपनी ने वर्कमैन पद के लिए ऑनलाइन आवदेन मंगाया है. इच्छुक आवेदक 15 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.

पदों का विवरण
पद का नाम : जनरल वर्कमैन-बी
कुल पद : 60 (कैमिकल-30 और मैकनिकल-30)
उम्र सीमा : 01 अगस्त 2014 तक 30 साल से ज्यादा नहीं

पद का नाम : वर्कमैन-बी (ट्रेनी)
कुल पद : 11 (टर्नर-3, वेल्डर-3, फिटर-3 और मैकेनिक-2)
उम्र सीमा : 01 अगस्त 2014 तक 30 साल से ज्यादा नहीं

ज्यादा जानकारी के लिए http://bharatpetroleum.in/Kochicareers/kochi_career.aspx पर लॉग इन करें.

Advertisement
Advertisement