scorecardresearch
 

ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी में 3600 से अधिक पदों पर भर्तियां, 15 मई तक ऐसे करें अप्लाई

ONGC Jobs: इच्छुक उम्मीदवार ongcaprentices.ongc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कागज आधारित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. रिजल्ट या अंतिम चयनित सूची 23 मई, 2022 को जारी की जाएगी.

Advertisement
X
ONGC Recruitment 2022 (फोटो- रॉयटर्स)
ONGC Recruitment 2022 (फोटो- रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3614 अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित

ONGC recruitment 2022: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने 3614 अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है और आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 15 मई शाम 6 बजे तक है.

इच्छुक उम्मीदवार ongcaprentices.ongc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कागज आधारित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. रिजल्ट या अंतिम चयनित सूची 23 मई, 2022 को जारी की जाएगी. चयनित कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी के के जरिए से जानकारी दे दी जाएगी.

ओएनजीसी में कुल 3614 पदों के लिए रिक्तियां हैं, जिसमें से उत्तरी सेक्टर में 209, मुंबई सेक्टर में 305, पश्चिमी सेक्टर में 1434, पूर्वी सेक्टर में 744, दक्षिणी सेक्टर में 694 और सेंट्रल सेक्टर में 228 हैं. इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 15 मई, 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए (उम्मीदवार/आवेदक की जन्म तिथि 15 मई 1998 और 15 मई 2004 के बीच होनी चाहिए).

SC/ST के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है. PwBD श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आयु में 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी. ग्रेजुएट अप्रेंटिस प्रति माह 9,000 रुपये, ट्रेड अपरेंटिस- एक साल के आईटीआई के लिए 7,700 रुपये और दो साल के आईटीआई के लिए 8,050 रुपये और डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए 8,000 रुपये पाने के पात्र होंगे. इसके अलावा, ओएनजीसी परिवहन के लिए कोई वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement