scorecardresearch
 

फेसबुक ने इंटरव्यू में पूछे ये 6 कठिन सवाल

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट हैं और काम करने की एक बेहतर जगह भी. सभी के लिए फेसबुक में काम करना एक सपने जैसा है. जानिए फेसबुक द्वारा पूछे गए 6 कठिन सवाल.

Advertisement
X
Facebook logo
Facebook logo

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट हैं और काम करने की एक बेहतर जगह भी. सभी के लिए फेसबुक में काम करना एक सपने जैसा है. अगर आप भी फेसबुक या फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी करने की तैयारी में हैं तो आपसे इस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं. ये सवाल बिजनेस इनसाइटर वेबसाइट और उन लोगों से लिए गए हैं जो फेसबुक के इंटरव्यू में शामिल हुए थे.

1.प्रोडक्ट डिजाइन की नौकरी के लिए कैंडिडेट्स से पूछा गया कि आप किस तरह एक टीवी के रिमोट कंट्रोल के फीचर्स को रिडिजाइन करेंगे?

2.प्रोडक्ट मैनेजर की नौकरी के लिए गए कैंडिडेंट्स से पूछा गया कि आप यूएस में एयरपोर्ट की संख्या का कैसे पता लगाएंगे?

3.सॉफ्टवेयर इंजीनियर से पूछा गया कि एक बिजी ब्रिज से गुजर रहीं कारों की संख्या का पता आप किस तरह लगाएंगे?

4.सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ही एक सवाल यह भी पूछा गया कि अगर आपको फेसबुक में कोई बदलाव करने हों तो आप कैसे करेंगे?

5.फेसबुक में एकाउंट मैनेजर की जॉब के लिए पूछा गया कि इंटरनेट पर कितना पैसा खर्च होता है?

6.क्लाइंट पार्टनर जॉब के लिए पूछा गया ये सवाल. आप फेसबुक को किस तरह क्लाइंट को बेचेंगे. जैसा कि आप फेसबुक पर एडवरटाइजिंग देखते हैं तो इसका का क्या फायदा होता है?

Advertisement
Advertisement