scorecardresearch
 

राजस्‍थान टैक्‍स असिस्‍टेंट एग्‍जाम 2014 का रिजल्ट जारी

राजस्‍थान टैक्‍स असिस्‍टेंट एग्‍जाम 2014 की लिखित परीक्षा का रिजल्‍ट जारी हो गया है. जिन उम्‍मीदवारों ने यह एग्जाम दिया था वो ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजस्‍थान टैक्‍स असिस्‍टेंट एग्‍जाम 2014 की लिखित परीक्षा का रिजल्‍ट जारी हो गया है. जिन उम्‍मीदवारों ने यह एग्जाम दिया था वो ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

UPSC में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

एग्‍जाम में सफल हुए उम्‍मीदवारों को http://examctd.rajasthan.gov.in पर डॉक्‍यूमेंट वैरिफिकेश्‍ान के लिए आवेदन पत्र को डॉउनलोड कर 10 अप्रैल 2015 तक भेजनें होंगे. आवेदन मिलने के बाद ही उम्‍मीदवारों की पात्रता जांच की जाएगी.

टैक्‍स असिस्‍टेंट भर्ती के लिए 25 जनवरी 2015 को यह एग्‍जाम कराया गया था.

आवेदन भेजने का पता:
टैक्‍स डिपार्टमेंट
रूम नं: 224, अंबेडकर सर्कल, जयपुर, राजस्‍थान
रिजल्‍ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement