scorecardresearch
 

ईरान पर अमेरिका कहां-कहां हमला कर सकता है? इजरायल और 6 देशों के साथ शेयर की सीक्रेट लिस्ट

अमेरिका ने ब्रिटेन, फ्रांस,इजरायल और चार अरब देशों के साथ मिलकर ईरान पर हमले की गुप्त टारगेट लिस्ट तैयार की है. मेन टारगेट न्यूक्लियर साइट्स (फोर्डो, नंटाज, इस्फाहान), IRGC कमांडर्स, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रीज और स्ट्रैटेजिक बेस हैं. ट्रंप ने प्रदर्शनों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर धमकी दी है, लेकिन अभी हमला नहीं हुआ. अरब देश युद्ध से डर रहे हैं.

Advertisement
X
अमेरिका ने ईरान पर हमला करने के लिए टारगेट सेट कर लिए हैं. (Photo: Reuters)
अमेरिका ने ईरान पर हमला करने के लिए टारगेट सेट कर लिए हैं. (Photo: Reuters)

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर हमले की धमकी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका ने ब्रिटेन (UK), फ्रांस, इजरायल और चार अरब देशों के साथ मिलकर ईरान पर हमले के लिए एक टारगेट लिस्ट तैयार की है.

यह लिस्ट गुप्त है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में जानकारी लीक हुई है. आइए समझते हैं कि क्या है यह लिस्ट, कहां-कहां हमला हो सकता है. 

क्यों बढ़ रहा है तनाव?

ईरान और अमेरिका-इजरायल के बीच सालों से दुश्मनी है. 2015 में ओबामा के समय न्यूक्लियर डील (JCPOA) हुई थी, लेकिन ट्रंप ने 2018 में इसे तोड़ दिया. ईरान ने फिर यूरेनियम संवर्धन बढ़ा दिया. जून 2025 में इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया. फिर अमेरिका ने भी तीन साइट्स (फोर्डो, इस्फाहान और नटांज) पर बम गिराए. 

यह भी पढ़ें: ईरान पर हमला किसी भी वक्त... THAAD मिसाइल डिफेंस सिस्टम क्या है जो अमेरिका मिडिल ईस्ट भेज रहा है

ट्रंप ने कहा कि ये हमले ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को पूरी तरह नष्ट कर देंगे, लेकिन IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) के मुताबिक, यह सिर्फ कुछ महीनों के लिए रुका. अब जनवरी 2026 में ट्रंप फिर धमकी दे रहे हैं.

Advertisement

वजह: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं, जहां कम से कम 116 लोग मारे गए हैं. ट्रंप चाहते हैं कि ईरान न्यूक्लियर प्रोग्राम बंद करे. बैलिस्टिक मिसाइलें सीमित करे और हमास, हिजबुल्लाह, हूती जैसे ग्रुप्स को सपोर्ट बंद करे. 

ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान नहीं माना तो 'स्पीड और वायलेंस' से हमला होगा. अमेरिका ने USS अब्राहम लिंकन कैरियर ग्रुप को मिडिल ईस्ट भेजा है. 

Donald Trump Iran Target Secret List

सीक्रेट लिस्ट क्या है?

अमेरिका ने UK, फ्रांस, इजरायल और चार अरब देशों (संभावित रूप से UAE, जॉर्डन, सऊदी अरब और एक अन्य) के साथ मिलकर ईरान पर हमले के लिए टारगेट्स की लिस्ट तैयार की है. इजरायली अखबार 'यिसराएल हायोम' के मुताबिक, ट्रंप ने अपनी टीम से डिसाइसिव मिलिट्री प्लान बनाने को कहा है.

यह लिस्ट गुप्त है, लेकिन इसमें ईरान के महत्वपूर्ण ठिकानों को टारगेट किया गया है. अमेरिका का कहना है कि यह प्रदर्शनकारियों को सपोर्ट देने और रेजीम को कमजोर करने के लिए है. कुछ अरब देश जैसे सऊदी अरब, कतर, ओमान और मिस्र ने अमेरिका से हमला न करने की अपील की है, क्योंकि इससे रीजनल युद्ध हो सकता है.

यह भी पढ़ें: युद्धपोत, जंगी जहाज, मिसाइलें... ईरान के करीब अमेरिका ने कितनी मिलिट्री ताकत जुटा रखी है?

Advertisement

कहां-कहां हमला हो सकता है? संभावित टारगेट्स

रिपोर्ट्स के आधार पर, लिस्ट में ये मुख्य टारगेट्स शामिल हैं... 

न्यूक्लियर साइट्स: ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को निशाना बनाने के लिए फोर्डो (Fordow), नटांज (Natanz) और इस्फाहान (Isfahan). ये पहले 2025 में हमले का शिकार हो चुके हैं, लेकिन फिर से बनाए जा सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि ये साइट्स ओब्लिटरेटेड हैं, लेकिन IAEA कहता है कि ईरान जल्दी रिकवर कर सकता है. 

मिलिट्री कमांडर्स और लीडर्स: ईरान के टॉप लीडर्स, IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स) के कमांडर्स और सिक्योरिटी फोर्सेस. प्रदर्शन दबाने वाली फोर्सेस को कमजोर करना.

स्ट्रैटेजिक फैसिलिटी: बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रीज, एयर डिफेंस सिस्टम और मिलिट्री बेस. ईरान की मिसाइलें जो अमेरिकी सहयोगियों तक पहुंच सकती हैं, उन्हें नष्ट करना. 

 Donald Trump Iran Target Secret List

अन्य संभावित: ईरान के प्रॉक्सी ग्रुप्स (जैसे हूती, हिजबुल्लाह) से जुड़े ठिकाने, लेकिन मुख्य फोकस ईरान के अंदर है. अमेरिका साइबर अटैक या कोवर्ट ऑपरेशंस का भी इस्तेमाल कर सकता है.

ये टारगेट्स ऐसे चुने गए हैं कि रेजीम चेंज (सरकार बदलाव) हो सके, लेकिन बिना बड़े युद्ध के. हालांकि, ईरान ने चेतावनी दी है कि हमला हुआ तो अमेरिकी बेस (जैसे कतर का अल उदेद एयर बेस) और इजरायल पर जवाबी हमला करेगा.

इन देशों की भूमिका क्या है?  

Advertisement
  • इजरायल: मुख्य सहयोगी. इजरायल पहले से ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को खतरा मानता है. 2025 में हमला कर चुका है.  
  • UK और फ्रांस: यूरोपीय सहयोगी, जो ईरान पर सैंक्शंस लगाने में मदद कर रहे हैं. वे E3 ग्रुप (यूके, फ्रांस, जर्मनी) का हिस्सा हैं.  
  • चार अरब देश: रिपोर्ट्स में नाम नहीं, लेकिन UAE और जॉर्डन सपोर्ट कर सकते हैं, जबकि सऊदी, कतर, ओमान और मिस्र विरोध कर रहे हैं. वे डरते हैं कि ईरान जवाब में गल्फ देशों पर हमला करेगा.

खतरे और परिणाम

अगर हमला हुआ तो... रीजनल युद्ध फैल सकता है, जिसमें हूती ड्रोन अटैक या मिसाइल हमले हो सकते हैं.  ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम तेज हो सकता है. वो परमाणु हथियार बना सकता है. ऑयल प्राइस बढ़ सकते हैं. यह लिस्ट अमेरिका की मैक्सिमम प्रेशर स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, लेकिन अभी हमला नहीं हुआ. ईरान ने कहा कि कोई हमला पूर्ण युद्ध होगा.                                इनपुटः सुमित चौधरी

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement