भारत एक बड़ी सैन्य एक्सरसाइज त्रिशूल कर रहा है. यह भारत की सेना, नौसेना और वायुसेना का संयुक्त अभ्यास है. यह एक्सरसाइज पश्चिमी सीमा पर हो रही है, जो पाकिस्तान के साथ लगती है. पाकिस्तान ने इसकी वजह से हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है और समुद्री चेतावनी जारी की है. क्या पाकिस्तान सच में भारत से डर हुआ है?
एक्सरसाइज त्रिशूल भारत की सशस्त्र सेनाओं का एक बड़ा ट्राई-सर्विसेज (तीनों सेनाओं का) अभ्यास है. इसका पूरा नाम है ट्राई-सर्विसेज सिनर्जी एनेबलिंग इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस. संस्कृत में इसका ध्येय मंत्र है - त्रिशूलं समन्वयस्य बलम्. मतलब, त्रिशूल यूनिटी (एकता) की ताकत का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें: त्रिशूल, अस्त्र शक्ति, सेंटिनल स्ट्राइक... PAK-चीन बॉर्डर पर खतरों से लड़ने के लिए सेना की जबरदस्त तैयारी
यह एक्सरसाइज भारत को सिखाती है कि तीनों सेनाएं कैसे एक साथ मिलकर काम करें. जैसे, सेना जमीनी लड़ाई लड़े, नौसेना समुद्र में और वायुसेना हवा से हमला करे. सबका लक्ष्य है - जॉइंटनेस (एकजुटता), आत्मनिर्भरता (खुद पर भरोसा) और इनोवेशन (नई तकनीक). यानी, भारत की सेना को भविष्य के युद्धों के लिए तैयार करना, जहां जमीं, समुद्र, हवा और साइबर सब एक साथ हों.
यह एक्सरसाइज भारत की सीमाओं की रक्षा करने की कसम को मजबूत करती है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि पाकिस्तान को चेतावनी दी गई है. अगर फिर हिमाकत की तो मुंह की खाएंगे.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर 2.0 होगा और घातक और खुफिया... भारत कल लॉन्च करेगा 'समुद्र की आंख'
यह एक्सरसाइज भारत को टेक-इनेबल्ड और फ्यूचर-रेडी फोर्स बनाने में मदद करेगी. यानी, नई तकनीक से लैस सेना जो किसी भी जंग में जीत सके.
एक्सरसाइज त्रिशूल के दौरान भारत ने अपने हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) के लिए रिजर्वेशन लिया. मतलब, कुछ इलाकों में उड़ानें सीमित कर दी हैं. लेकिन पाकिस्तान ने भी जवाब दिया.
नोटैम जारी: पाकिस्तान ने 5 दिनों में दूसरा नोटैम (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया. यह 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक वैलिड है. इससे उसके मध्य और दक्षिणी हवाई क्षेत्र बंद हो गए. वजह बताई - नेवल ड्रिल्स और मिसाइल टेस्ट.
Pakistan now issues a naval navigational warning for a firing exercise in the same area India has an airspace reservation for its ongoing tri-services military drills
— Damien Symon (@detresfa_) November 1, 2025
02-05 November 2025 pic.twitter.com/Gz7d3Q4igK
नेवल नेविगेशनल वार्निंग: पाकिस्तान ने समुद्री इलाके में फायरिंग एक्सरसाइज के लिए चेतावनी दी. यह वही इलाका है जहां भारत ने हवाई रिजर्वेशन लिया है. डेमियन सिमन ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान अब नेवल वार्निंग जारी कर रहा है. पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है. सर क्रीक से कराची तक भारत की पूरी ताकत दिख रही है.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में जीत दिलाने वाली मिसाइल और मंगाएगी भारतीय वायुसेना
अब सबसे बड़ा सवाल - क्या पाकिस्तान सच में डर गया है? आइए, ईमानदारी से देखें...
हां, कुछ हद तक चिंता है: पाकिस्तान ने इतने सारे नोटैम और वार्निंग जारी करना सामान्य नहीं लगता. यह दिखाता है कि वह भारत की एक्सरसाइज को गंभीरता से ले रहा है. सर क्रीक विवादित इलाका है. यहां इतनी बड़ी एक्सरसाइज से तनाव बढ़ सकता है. पाकिस्तान पैनिक मोड में चल रहा है. भारत की ब्रह्मोस मिसाइल और राफेल जैसी ताकत पाकिस्तान को सोचने पर मजबूर कर सकती है.
लेकिन, यह रूटीन भी हो सकता है: दोनों देश अक्सर अपनी एक्सरसाइज के समय हवाई और समुद्री चेतावनियां जारी करते हैं. यह सुरक्षा के लिए जरूरी है, ताकि कोई दुर्घटना न हो. पाकिस्तान शायद अपनी सेना को अलर्ट रखना चाहता है, न कि घबराहट में. फिर भी, इतनी जल्दी दो नोटैम आना संकेत देता है कि वह सतर्क है.
कुल मिलाकर पाकिस्तान डर से ज्यादा सतर्क लग रहा है. भारत की बढ़ती ताकत (जैसे स्वदेशी हथियार) उसे चुभ रही है लेकिन यह एक्सरसाइज शांति के लिए है, न कि हमले के लिए. भारत हमेशा कहता है - हम डिफेंसिव हैं.