scorecardresearch
 

हैदराबाद: इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक छात्रा से रेप, आरोपी लैब इंचार्ज गिरफ्तार

हैदराबाद से एक और रेप की शर्मसार घटना सामने आई है. इस बार रेप की यह वारदात बीटेक की एक छात्रा के साथ हुई. 19 वर्षीय छात्रा ने अपने लैब इंचार्ज पर रेप का आरोप लगाया है. साइबराबाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • हैदराबाद से एक और रेप की शर्मसार घटना
  • जिस कॉलेज में हुआ रेप वो राज्य के मंत्री का है

हैदराबाद से एक और रेप की शर्मसार घटना सामने आई है. इस बार रेप की यह वारदात बीटेक की एक छात्रा के साथ हुई. 19 वर्षीय छात्रा ने अपने लैब इंचार्ज पर रेप का आरोप लगाया है. साइबराबाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

साइबराबाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी लैब इंचार्ज को भी गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा का मेडिकल टेस्ट कराया जा चुका है. 19 साल की यह छात्रा बीटेक में दूसरे साल की छात्रा है.

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है. यह मामला एक इंजीनियरिंग कॉलेज का है. यह कॉलेज तेलंगाना के श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी का है. फिलहाल रेप की घटना सामने आने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है क्योंकि यह राज्य के हाई-प्रोफाइल मंत्री का है.

Advertisement

हैदराबाद गैंगरेप की घटना

इससे पहले हैदराबाद में पिछले महीने एक पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया था. महिला पशु चिकित्सा से बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के बाद उसका शव जलाने के आरोप में चारों आरोपियों को 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए थे.

फिर छह दिसंबर को पुलिस ने चट्टनपल्ली में एक मुठभेड़ में आरोपियों को उस वक्त मार गिराया जब उन्हें जांच के लिए अपराध दृश्य की पुनर्रचना के लिए मौका-ए-वारदात पर ले जाया गया था. इस ‘मुठभेड़' पर कई कानूनी प्रश्नचिह्न लगे हैं. पहला पोस्टमॉर्टम महबूबनगर के एक सरकारी अस्पताल में छह दिसंबर को किया गया था जिस दिन चारों आरोपी मारे गए थे. अब मुठभेड़ की इस घटना की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है.

Advertisement
Advertisement