scorecardresearch
 

पुलिसवाले ने दूसरी शादी के बाद पहली पत्नी को मार डाला

महाराष्ट्र के गढचिरोली जिले में एक पुलिस सबइंस्पेक्टर ने दूसरी शादी का राज खुल जाने पर अपनी पहली पत्नी को मौत की नींद सुला दिया. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को अंजान देने वाले एस.आई. को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
हत्यारोपी एसआई अविनाश और उसकी मृतक पत्नी ऐसिंथा
हत्यारोपी एसआई अविनाश और उसकी मृतक पत्नी ऐसिंथा

महाराष्ट्र के गढचिरोली जिले में एक पुलिस सबइंस्पेक्टर ने दूसरी शादी का राज खुल जाने पर अपनी पहली पत्नी को मौत की नींद सुला दिया. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को अंजान देने वाले एस.आई. को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.

जिले के अहेरी थाने में तैनात उपनिरीक्षक अविनाश तागड ने सितंबर 2014 में ऐसिंथा नामक एक युवती से शादी कर ली थी. अहमदनगर जिला के शिराला गांव निवासी अविनाश तागड ने अपनी शादी के बारे में अपने परिजनों को नहीं बताया. कुछ दिनों बाद अविनाश का तबादला औरंगाबाद जिले के करमाड थाने में हो गया.

शादी के चार माह बाद अचानक ऐसिंथा गायब हो गई. उसके बारे में घरवालों को कुछ पता नहीं चल पा रहा था. इस दौरान परेशान होकर ऐसिंथा की बहन ज्युलिएटरिटा देशपांडे ने करमाड जाकर अविनाश से अपनी बहन के बारे में पूछा. लेकिन उसने ऐसिंथा के बारे में कुछ नहीं बताया.

ज्युलिएटरिटा ने करमाड थाने में ऐसिंथा के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई. वहां से मामला जांच के लिए अहेरी थाने भेजा गया. जांच में एसआई अविनाश संदेह के घेरे में आ गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने शक के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया. जब पूछताछ की गई तो पता चला कि अविनाश ने दूसरी शादी कर ली थी.

जब इस बात का पता ऐसिंथा को चला तो वह बेहद नाराज हो गई. विवाद बढने लगा अविनाश ने 24 फरवरी की रात ऐसिंथा की हत्या कर दी. और उसकी लाश को कहीं ठिकाने लगा दिया. हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया. कोर्ट आरोपी को 6 नवंबर तक हिरासत में रखने का आदेश दे दिया. अविनाश को पुलिस महकमें से बर्खास्त कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement