scorecardresearch
 

परेशान करती थी सास, दामाद ने 6 बार चाकू मारकर किया मर्डर

Mother in Law Murder 27 मार्च को पिंटू अपनी सास के साथ स्टेशन गया. ट्रेन का एसएलआर कोच में खाली था. लिहाजा वो माथुरी देवी के साथ उसी में बैठ गया. जैसे ही ट्रेन उधना से आगे निकली पिंटू ने अपनी जेब से सब्जी काटने वाला चाकू निकाला और माथुरी देवी पर टूट पड़ा.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक चित्र)
पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक चित्र)

गुजरात के सूरत में एक शख्स ने अपनी सास का कत्ल सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि वो आए दिन उसके साथ तकरार करती थी. आरोपी अपनी सास से इतनी नफरत करता थी कि उसने सब्जी काटने वाले चाकू से चलती ट्रेन में अपनी सास पर 6 गहरे वार किए, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान माथुरी देवी के रूप में हुई है.

माथुरी देवी की बेटी चंपा का विवाह तीन साल पहले सूरत के ही पिंटू सोनकर से हुआ था. ये सभी लोग शराब का काम करते थे. पिंटू की सास रोज सुबह काम के सिलसिले में दमण जाती थी. बीती 27 मार्च को पिंटू उसके साथ स्टेशन गया. ट्रेन का एसएलआर कोच में खाली था. लिहाजा वो माथुरी देवी के साथ उसी में बैठ गया. जैसे ही ट्रेन उधना से आगे निकली पिंटू ने अपनी जेब से सब्जी काटने वाला चाकू निकाला और माथुरी देवी पर टूट पड़ा.

Advertisement

उसने अपनी सास पर एक बाद एक 6 वार किए और उसे लहूलुहान करके उधना के पास ही चलती ट्रेन से कूद गया. वारदात को अंजाम देकर पिंटू पिपलोद की तरफ भाग गया, जहां उसका घर था. वहां से वो अपनी पत्नी चंपा और तीन साल के बेटे को साथ लेकर अपने गांव मानिकपुर के लिए निकल पड़ा. पहले वो सूरत से मुंबई पहुंचे. फिर वो पैसेंजर ट्रेन से नागपुर चले गए.

इसके बाद वो नागपुर स्टेशन पर उतरे और बिना टिकट नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस के एस10 कोच में सवार हो गए. हत्या के करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद पिंटू ने ट्रेन में ही अपनी पत्नी को बताया कि उसने माथुरी देवी का मर्डर कर दिया है. ये बात सुनते ही चंपा के होश उड़ गए. उसने पिंटू पर वापस जाने का दबाव बनाया और वे इटारसी से सूरत जाने का प्लान बना रहे थे, लेकिन वहीं पुलिस ने उसे धरदबोचा.

उधर, पुलिस ने वलसाड में माथुरी देवी की लाश ट्रेन के एसएलआर कोच से बरामद कर ली. करीब दस घंटे बाद पुलिस उसकी शिनाख्त कर पाई. इसके बाद पुलिस ने पिंटू और चंपा को तलाश किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला, लिहाजा पुलिस ने पिंटू का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया. जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement