scorecardresearch
 

CBSE पेपर लीक: इस ईमेल आईडी से भेजी गई थी जानकारी, Google खोलेगा राज

बताया जा रहा है कि इस ईमेल आईडी के संचालक का नाम देव नारायण है. सीबीएसई चेयरमैन को इस ईमेल आईडी से भेजे गए मेल में कहा गया था कि 10th क्लास का मैथ का एग्जाम व्हाट्ऐप पर लीक हो गया है, इसलिए यह एग्जाम कैंसिल कर दिया जाए.

Advertisement
X
शिकायती मेल का राज खोलेगा Google
शिकायती मेल का राज खोलेगा Google

CBSE पेपर लीक मामले में वह ईमेल आईडी सामने आ गई है, जिससे सबसे पहले पेपर लीक होने की जानकारी सीबीएसई को भेजी गई थी. मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने अब Google से उस ईमेल से संबंधित सारी जानकारी मांगी है.

क्राइम ब्रांच ने बताया कि गूगल से उस मेल के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है, जिससे सीबीएसई को पेपर लीक की शिकायत मिली थी. गूगल से पूछा गया है कि वह मेल कहां से जेनरेट हुआ और कहां से वह मेल किया गया, इस संबंध में सारी जानकारी मुहैया कराएं.

आपको बता दें कि सीबीएसई पेपर लीक मामले में 28 मार्च को की गई दूसरी FIR के मुताबिक, सीबीएसई के चेयरमैन की ईमेल आईडी chmn_cbse@nic.in पर पहली बार पेपर लीक के बारे में शिकायत की गई थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई चेयरमैन को यह मेल Devn532@gmail.com नाम के ईमेल आईडी से आई थी. बताया जा रहा है कि इस ईमेल आईडी के संचालक का नाम देव नारायण है. सीबीएसई चेयरमैन को इस ईमेल आईडी से भेजे गए मेल में कहा गया था कि 10th क्लास का मैथ का एग्जाम व्हाट्सऐप पर लीक हो गया है, इसलिए यह एग्जाम कैंसिल कर दिया जाए.

मेल में हाथ से लिखा लीक हुआ पेपर भी अटैच किया गया था. गौरतलब है कि 28 मार्च को 10वीं के मैथ का एग्जाम था, जबकि चेयरमैन को यह मेल एक दिन पहले ही यानि 27 मार्च को मिल गया था. इसके बावजूद एग्जाम कैंसल नहीं किया गया.

Advertisement
Advertisement