scorecardresearch
 

दिल्‍ली: बेचने के इरादे से नशेड़ी 10 साल के बच्‍चे को किडनैप कर ले गया मुंबई

पुलिस को जांच में ये भी पता चला कि आरोपी शिवशंकर मुंबई के धारावी इलाके में एक सामाजिक कार्यकर्ता की मदद से रह रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्‍चे को माहिम रेलवे स्‍टेशन से छुड़वा लिया. आरोपी शिवशंकर बच्‍चे को लालच देकर मुंबई ले गया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 नवंबर को हुआ बच्‍चे का अपहरण
  • आरोपी ने किया गुमराह, मुंबई की जगह बताया पठानकोट
  • टेक्निकल सर्विलांस से पता चली लोकेशन

एक नशेड़ी दिल्‍ली से एक 10 साल के बच्‍चे का अपहरण कर मुंबई ले गया, उसका इरादा बच्चे को बेचने का था. लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे मुंबई से खोज निकाला. बच्चा अब परिवार के साथ है.  


10 साल का ये बच्‍चा राजधानी दिल्‍ली के शाहदरा इलाके के मानसरोवर पार्क से गायब हो गया था. इसके बाद बच्‍चे की मां ने  इस मामले की जानकारी 25 नवम्‍बर को थाने में जाकर दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. बच्‍चे की मां घरों में काम करती है. 

डीसीपी शाहदरा आर सथियासुंदरम ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को ये भी पता चला कि एक नशेड़ी शिवशंकर भी 25 नवम्‍बर से गायब है. जब बच्‍चे की मां ने शिवशंकर के मोबाइल पर उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसने बताया कि वह पठानकोट में है, उसे बच्‍चे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

फिर उसने अपना फोन बंद कर लिया. लेकिन जब पुलिस की टीम ने उसकी लोकेशन तलाशी तो पता चला कि वह मुंबई में है. 25 नवबंर को ही वह दिल्‍ली से फरार हुआ था. यानि ये साफ हो गया कि वह झूठ बोल रहा है. 

पुलिस को जांच में ये भी पता चला कि वह मुंबई के धारावी इलाके में एक सामाजिक कार्यकर्ता की मदद से रह रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्‍चे को माहिम रेलवे स्‍टेशन से छुड़वा लिया. आरोपी शिवशंकर बच्‍चे को लालच देकर मुंबई ले गया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement