scorecardresearch
 

गोवा: बागा बीच से लापता हुई 6 साल की मासूम बच्ची, एक किलोमीटर दूर समुद्र में मिली लाश

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पर्यटक पुलिस कांस्टेबल, दमकल विभाग और लाइफगार्ड ने बच्ची की तलाशी शुरू की. कुछ वक्त बाद लापता होने के स्थान से एक किलोमीटर दूर 6 वर्षीय जोया की लाश बरामद हुई.

Advertisement
X
पुलिस ने अरब सागर के करीबी इलाके से बच्ची की लाश बरामद की
पुलिस ने अरब सागर के करीबी इलाके से बच्ची की लाश बरामद की

गोवा के मशहूर बीच से लापता हुई बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. उसकी लाश अरब सागर से सटे इलाके में मिली. गोवा पुलिस के मुताबिक, 6 साल की मासूम बच्ची अपने परिवार के साथ बागा बीच पर घूमने गई थी. उसी दौरान वो खेलते समय लापता हो गई थी. 

गोवा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई से बात करते हुए बताया कि 6 वर्षीय बच्ची का शव अरब सागर से सटे इलाके में मिला. वह अपने परिवार के साथ गोवा के बागा बीच पर गई थी. उन्होंने बताया कि बच्ची की पहचान जोया के तौर पर हुई है.

पुलिस अफसर के मुताबिक, रविवार शाम को जोया अपने भाई के साथ मशहूर बागा समुद्र तट पर खेलते समय लापता हो गई थी. पहले घरवालों ने उसे तलाश किया, फिर पुलिस को सूचना दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पर्यटक पुलिस कांस्टेबल, दमकल विभाग और लाइफगार्ड ने बच्ची की तलाशी शुरू की. कुछ वक्त बाद लापता होने के स्थान से एक किलोमीटर दूर उसकी लाश बरामद हुई.

अंजुना पुलिस को दिए गए बयान का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि लड़की के पिता कलंगुट बीच पर चाय की दुकान चलाते हैं, वे अपने परिवार के साथ घूमने के लिए बागा बीच पर गए थे. जहां से बच्ची खेलते वक्त लापता हो गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement